Jharkhand
Distric Topper: कॉमर्स एंड साइंस के एक छात्र ने लहराया सफलता का परचम, नंबर जान होजाएंगे हैरान
Distric Topper: छात्रों के लहराया सफलता का परचम।छात्रों के 12वी के रिजल्ट में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया जिसमें सपना कुमारी ने 96.8% लाकर, पूरे ज़िले में रैंक 1 पर अपना स्थान सुनिश्चित किया।जहां उसे अकाउंटेंसी में 100/100, बिजनेस स्टडीज में 100/100 मिले, इस सफर में उसके मेंटर- एन कुमार के उसका साथ दिया। साथ ही और कभी दूसरे बच्चों का रिजल्ट कुछ इस प्रकार रहा।
Also read: बीजेपी नेत्री डॉ परिंदा सिंह ने किया चुनावी मुद्दों को लेकर कई विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण
Also read: जाने आलमगीर आलम के गिरफ्तारी पर क्या था विपक्षी पार्टी बीजेपी का बयान