Politics News: आज हजारों हजार की भीड़ लेकर संजय सेठ जाएंगे नामांकन दाखिल कराने
Politics: झारखंड में दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन का दौर आज भी जारी रहेगा। बीजेपी सांसद और उम्मीदवार संजय सेठ आज (2 मई) रांची लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। गौरतलब है कि नामांकन के समय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रदेश अध्यक्ष सुदेश महतो, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, सांसद, विधायक और राज्य के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने आज सुबह नामांकन दाखिल करने से पहले मां काली के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया। नामांकन से पहले छह विधानसभाओं से करीब 50 हजार कार्यकर्ता एक जनसभा में हिस्सा लेंगे। सुबह 11 बजे उपायुक्त मोरहाबादी मैदान से गाजे-बाजे के साथ रोड शो के जरिये नामांकन के लिए निकलेंगे। गौरतलब है कि संजय सेठ लगातार दूसरी बार रांची सीट से चुनाव जीते हैं।
Also Read: कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी अपना नामंकन दाखिल करने पहुंचेगी गिरिडीह
Also Read: सड़क दुर्घटना में चार लोगों की हुई मौत, दो नाबालिग भी शामिल