Koderma News: आज खरखार पंचायत में रामलला के आने की ख़ुशी में भव्य रैली निकली गयी
Koderma: 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन अयोध्या में होगा। पूरे देश में उत्साह और उल्लास का माहौल है।
राम मंदिर के उद्घाटन से 10 दिन पहले झारखंड के कोडरमा जिले में हर तरफ रैली देखने को मिल रहा है। उद्घाटन से पहले ही हिन्दुओ में जोश और जूनून देखा जा सकता है। जगह-जगह पर रैली देख के साफ़-साफ़ पता चलता है की हिन्दू अपने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कितना खुश है।
खरखार की शोभा यात्रा
आज 12 जनवरी दिन शुक्रवार को रामलला के आने की ख़ुशी में खरखार पंचायत जो की कोडरमा जिले में स्थित है, वहां आज हिन्दुओ द्वारा एक शोभा यात्रा निकली गयी। जिसमे सभी हिन्दू भाइयों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपना कीमती समय देकर रैली को सफल बनाया।
रैली को पुरे खरखार पंचायत में घुमाया गया। जिसमे राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की झाँकी भी उपस्थित थी। आगे-आगे झांकी चल रही थी और पीछे-पीछे सभी हिन्दू भाई अपने-अपने 2 पहिए वाहन से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुवे चल रहे थे।
अयोध्या से खरखार पंचायत में आया कलश
अयोध्या से आया है कोडरमा के खरखार पंचायत में कलश और अच्छत, जिसे खरखार के हर मंदिर में आज रखा जायेगा। और 16 तारिक से खरखार पंचायत के हर घर तक पहुंचाया जायेगा।