Jharkhand News: राजधानी सहित कई जिलों में आज दो बजे के बाद बिजली की होगी भारी कटौती
Ranchi: झारखंड के बिजली विभाग के तरह से जारी किया गया है फरमान किसी कारन वाश झारखंड के राजधानी सहित कई जिलों में ही सकती है कटौती बिजली विभग ने अपने एक बयान जारी कर यह सुचना दिया है की आज शुभ नवरात्री के दिन दोपहर के दो बजे के बाद बिजली की कटौती होगी विभग ने अभी तक ये नहीं कहां है की बिजली जाने के बाद किस समय आएगी उनका कहना है की बिजली काटने के बाद देर रात को ही आएगी।
मतलब आज दोपहर से देर रात तक बिजली नहीं रहेगी तो अगर आपके घर में पानी खतम होंगे हो तो उसे भी भर लीजिये ताकि बिजली जाने के बाद भी आपको कोई दिखात नहीं हो इसके अतिरिक्त अगर आपके घर में मोनीले, लैपटॉप, कंप्यूटर, इत्यादि जो चार्ज करने चीजें है उसे चार्ज भी कर लीजिये क्योंकि बिजली जाने के बाद देर रात को ही आने की सम्भवना है।
Also read: आज की 17 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’