इस कड़ी धूप में गर्मी बचने के लिए ट्रैफिक कर्मियों में बाटे जायेंगे AC वाला हेलमेट
AC Helmet: झारखंड ट्रैफिक पुलिस कर्मियों जब आपने काम के दौरान इस 50 डिग्री वाली भारी धुप में रहत दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। झारखंड प्रशासन ने ये विचार किया है की अब झारखंड में जितने भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी कड़ी धुप में काम करते है उन्हें एक अनोखा AC वाला हेलमेट भेट में दिया जायेगा।
इस समय शहर के गिने चुने पुलिस कर्मियों को ही ये AC वाला हेलमेट ट्रायल पर दिया गया है। जिससे उन ट्रैफिक कर्मियों के कम्फर्ट और किसी दिक्कत को जाना जा सके। या हेलमेट ट्रफिक कर्मियों को देकर प्रशासन देखना चाहती है उन पुलिस कर्मियों को कड़ी धुप में काम करने में कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं आ रही है ना। टट्रायल के बाद जब यह AC वाला नुश्खा काम करने कोई दिक्कत नहीं पहुंचाएगा तब यह पुरे झारखंड के ट्रैफिक पुलिस कर्मियों में बाटा जायेगा।
Also read: Giridih Lok Sabha Election 2024: निर्दलीय महिला उम्मीदवार डॉ उषा सिंह का प्रचार वाहन हुआ रवाना
Also read: अचानक से बिजली गिरने से हुई बहुत से लोगों की मौत