Jamshedpur News: पानी के बदले पैसे मांगने पर गांव वालों के बीच हुई कहा सुनी
Jamshedpur: मामला कपाली गांव के वार्ड संख्या आठ का हैं। जिला सरायकेला खरसावा कपाली नगर परिषद ने कई वार्ड को इस गर्मी के चलते वार्ड जोन घोषित कर दिया है। ऐसे में लोग रोज पानी की दिक्कतों का सामना करते हैं। वही पानी को लेकर कपाली वार्ड संख्या आठ में दो पक्षों के बीच पानी को लेकर कहा सुनी हो गई है।
इस संबंध में गांव में रहने वाली एक महिला सुलताना खातून ने बताया है की नगर परिषद के तरफ से अकबर के निजी जमीन पर एक छोटा सा पानी का टंकी सभी लोगो के लिए लगवाया गया था। लेकिन अब जब यहां की जनता पानी भरने वहा जाते है तो अकबर उनसे कहता है पहले पैसे लेकर के आओ तब यहां से पानी भरने के लिए मिलेगा इसी।
उनका कहना है की पानी टांकी उनकी निजी जमीन पर है और उन्होंने नगर परिषद द्वारा लगाई गई टांकी को बदल कर नई टांकी लगवाई हैं । वही अकबर के तरफ से अपनी सफाई में कहा गया हैं की वो पानी टांकी के मेनटेननेनसे के नाम पर ग्रामीणों से पैसे मांग रहे हैं।
लेकिन अब सवाल यह है की पानी टांकी अगर नगर परिषद के तरफ से लगवाया गया है तो इनका रख रखाव भी नगर परिषद को ही करना चाहिए। वही दूसरी ओर अकबर को सरकार के तरफ से दी गई योजना पर अपना निजी अधिकार नहीं जमाना चाहिए।
Also read: आज की 02 मई 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read: कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी अपना नामंकन दाखिल करने पहुंचेगी गिरिडीह