Jharkhand News: मुर्गा एवं मांस खाने वाले हो जाएं सावधान, फैली कई घातक बीमारियां
Jharkhand: रांची के होटवार में स्थित पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू जैसी बीमारियां फैल चूँकि है। इस बीमारी के फैलते ही वह पर मौजूद कुल 2100 से अधिक मुर्गे, मुर्गियां और बातको को मार कर एक सुरक्षित जगह पर गाड़ दिया गया है। जिला प्रसासन के तरफ से गठित रैपिड रिस्पांस की टीम के देख-रेख में पोल्ट्री फार्म को भी नस्ट कर दिया गया है। इसके बाद वैज्ञानिकों के तरफ से साइंटफिक तरीके से केमिकल छिड़क कर पुरे इलाके की साफ सफाई की गई और संक्रमण रहित बनाया गया।
कुछ दिन पहले ही इस पोल्ट्री फार्म के मुर्गे, मुर्गियां और बातको में बर्ड फ्लू जैसी बीमारी का पता चला था। इसी कारन से इनके सैंपल जाँच के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिसद के भोपाल स्थित नेशनल इन्सिटटे ऑफ़ हाई सिक्योरिटी एनिमल डेसिस लैब भेजे गए थे। जाँच करने के बाद पाता चला की इस जानवरों में बर्ड फ्लू की बीमारी फैल चुकी है। जिसके बाद जिला के पुलिस अधिकारियों ने अगले आदेश तक के लिए होटवार के आस-पास के एक किलो मीटर के इलाकों में किसी तरह के अंडे, मुर्गे, मछलियां की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दिया है।
Also read: जाने किस कारण से चमरा लिंडा इस बार लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
Also read: प्रदीप यादव ने टिकट मिलने के बाद बोला कुछ ऐसा जिसे सुनकर आप हो जाएंगे हैरान