Politics News: जाने शिबू सोरेन पर हाई कोर्ट ने क्या की सुनवाई, देखे वीडियो
Politics: दिल्ली की हाई कोर्ट ने JMM के पूर्व अध्यक्ष शिबू सोरेन को एक बड़ी रहत दी है। मिली जानकारी के अनुसार उच्च नय्यालय ने शिबू सोरेन से जुड़े दो अवैध संपत्ति की जाँच पर भारत के लोकपाल को को 10 मई तक कोई भी फैसला सुनाने या कोई भी कदम उठाने के लिए मनाही की है।
न्याय मूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने लोकपाल के समक्ष शिकायत दर्ज करवाने वाले बीजेपी संसाद निशिकांत दुबे को JMM की याचिका पर नोटिस जारी किया गया है। याचिका में लोकपाल के 4 मार्च के याचिका को खुले आम चुनौती दी गई है। लोकपाल आपने आदेश में JMM के स्वामित्व वाली दो सम्पतियों की जाँच के लिए सीबीआई को निर्देश दिया था।
दिल्ली उच्च न्यायलय में 10 मई को आगे सुनवाई होंगी उच्च न्यायलय ने कहां की सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में लोकपाल को देने की अनुमति है। हलाकि 10 मई से पहले लोकपाल के तरफ से कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जयेगा।
Also read: इस भारी गर्मी में मारवाड़ी महिला की तरफ से लोगों के लिए खोला गया प्याऊ सेंटर
Also read: जाने झारखंड में JMM का क्या है सबसे बड़ा मुद्दा, देखें वीडियो