Jamshedpur News: मानगो के जीवन जीवन ज्योति अस्पताल के पास मिला एक अज्ञात शव
Jamshedpur: पुलिस जब जमशेदपुर शहर की दौरा कर थे तब जमशेदपुर पुलिस के पास एक फ़ोन आता है जिसमे उन्हें जानकारी देता हुए कहां की जीवन ज्योति अस्पताल के पास एक अज्ञात युवक काफी समय से रोड बग़ल में सोया हुआ है। जिसके बाद पुलिस अस्पताल के पास पहुँचते है और अज्ञात युवक की साँसे देखते है जिससे पता युवक की मौत हो चुकी जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने अभी तक मरे हुए युवक की पहचान नहीं किया है। युवक का शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती कर दिया है। पुलिस ने अपने बयान में बतया है की हालत में था। युवक की उम्र 35 वर्ष के आस-पास बताई है। इसके अतरिक्त युवक के पैकेट से कई प्रकार के नशीले पर्दार्थ भी बरमाद किये गए है।
Also read: जमीन घोटाले के दलदल में डूब रही है JMM एक के बाद एक नेता ED के द्वारा हो रहे है ग्रिफ्तार
Also read: जाने झारखंड पार्टी ने दुमका से किसे बनाया उम्मीदवार