Jharkhand

Politics News: झारखंड की राजनीति में हो रही JMM को हटाने की तैयारी

Politics: गिरिडीह विधायक सुधिव सोनू का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल गिरिडीह में एक कार्यक्रम के दौरान नेताओ को सम्बोधित करते हुए सुधिव सोनू ने कहा था की गंडे की जनता एक विधायक नहीं बल्कि एक मुख्यमंत्री की कटपुतली को चुनाव में चुन रही है।

वही इस बयान के सामने आने पर बाबू लाल मरांडी ने सोशल मीडिया “X” पर ट्वीट करते हुए कहा की सीधा-सीधा बोलिये ना हेमंत सोरेन का वर्चस्व बरक़रार रखने के लिए जमीनी आदिवासी के चंपई सोरेन को बेइज्जत कर मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने की पठकथा तैयार की जा रही है।

JMM vs Arjun munda
JMM vs Arjun munda

आंदोलन कारी बिनोद कुमार महतो, निर्मल महतो, मथुरा महतो, चंपई सोरेन और लोबिन हेमराम जैसे नेताओं के संघर्ष से खाड़ी की गई पार्टी को तो शिबू सोरेन शातिराना तरीके से हड़प लिया उससे भी मन नहीं भरा तो दुर्गा सोरेन के मौत के बाद वास्तविक उत्तराधिकारी को दरकिनार कर अपने नालायक बेटे को कुर्सी दे दी। जिस्मने हमेसा से ही JMM के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्छा की और कुर्सी मिलने पर पंकज, अमित, प्रेम जैसे दलालों की फ़ौज खड़ा कर भ्रष्टाचार करने लगा।

JMM को झारखंड से निकलने की तैयारी पूरी

Also read: आज की अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’

Also read: जनता ने उठाया ढुल्लू महतो पर सवाल, जान कर हो जाएंगे हैरान

Suraj Kumar

"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button