Dhanbad News: पाइप लाइन में हुई लीकेज के कारण लोगों को झेलनी पड़ी पानी की समस्या
Dhanbad: धनबाद में पानी की कमी के कारन लोग काफी आक्रोशित हो चुके है बताते चले की शनिवार को चौथे दिन भी कतरास के रानीबाजार और राजेंद्र नगर को जमाडा का पानी नहीं मिलने से लोगों में काफी आक्रोश है. शनिवार की सुबह जलापूर्ति तो खोल दी गयी, लेकिन राजेंद्र नगर में पानी नहीं पहुंचा।
राजेंद्र नगर में तीन दिनों से जलापूर्ति नहीं होने से जनता जमाडा के खिलाफ है. इसके विरोध में शुक्रवार को लोगों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद जमाडा एसडीओ ने पाइपलाइन का निरीक्षण किया. शनिवार को जमाडा के कनीय अभियंता आशुतोष राणा व कार्यालय प्रभारी उपाध्याय रजनीश रानी ने बाजार मोड़ पर पाइपलाइन का निरीक्षण किया।
जल्द ही लीकेज की समस्या का किया समाधान
वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पाइप लाइन में व्हील वॉल्व लगा दिये जाने के कारण राजेंद्र नगर में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. बाद में अधिकारियों ने छाताबाद पुल के पास 10 इंच व 24 इंच पाइपलाइन का निरीक्षण किया. कर्मचारियों को बताया कि पाइप लाइन में लीकेज बंद करने के आदेश दिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
Also read : आज 14 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : एक पिता ने खुदखुशी कर अपने बच्चों को किया अनाथ, जाने क्या है पूरा मामला?