Water Problem: गांव की नदी बनी नाला लोग पानी को तरसे, जाने कहाँ का है ये मामला
Water Problem: झारखंड में स्थित एक गांव बड़कागांव में लोग पानी के तरस रहे है उसकी रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाली पानी की पूर्ति भी नहीं हो पा रही है। आपको बता दे की बड़कागांव में एक नदी थी जो अब पूरी तरीके से गंदे नाले में तब्दील हो चूँकि है। कई किसान उसी नाले के पानी से अपनी खेत की सिचाई करने के लिए मजबूर है।
आज से महापर्व छठ पूजा की शुरुआत है और आज शाम में लोग वही गन्दी हो राखी नाले में अपना पूजा करेंगे। नाले के कई जगहों पर दवाइयों और मेडिकल चेकउप के गंदे कूड़े भी नदी के पास ही फेंके हुए देखा गया। थोड़ी और आगेजाकर के देखा गया तो उस नदी के चारो और भरी मात्रा में मेडिकल वेस्टेजे फेंके हुए पाए गए लेकिन कोई फेंके हुए मेडिकल वेस्टेजे पर ध्यान नहीं दे रहा था।
Also read: केंद्र सरकार ने दिया लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा तौफा, गैस के भाव को किया गया कम, जाने आज का भाव