Bokaro News: दो पहिया और चार पहिया की टक्कर में 3 लोग हुए गंभीर रुप से घायल
Bokaro: कार व स्कूटी के बीच हुए भिडंत में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना बोकारो के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के बीएसएल के पुराना क्लब के पास घटी।
बताया जा रहा है की मोहम्मद जमील अंसारी अपने कार से सेक्टर 6 से वापस लौट रहे थे, तभी एक स्कूटी सवार को बचाने के दौरान घटना घटी।स्कूटी सवार आकर कार से टकरा गया, उस वक्त कार में मोहम्मद जमील के साथ आरक्षित संख्या 258 सुरेश कुमार भी कार में सवार था।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जज के बॉडीगार्ड आरक्षि संख्या 258 सुरेश कुमार को पीटने लगा। जिसके कारण आरक्षी गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसके साथ कार में बैठे मोहम्मद जमील भी लहूलुहान हो गया जबकि स्कूटी से अपने बेटा के साथ जा रही महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना में घायल सुरेश कुमार एवं मोहम्मद जमील को सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया है। जबकि जख्मी महिला को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है,
इस बाबत जानकारी देते हुए सेक्टर 6 थाना के एक सिपाही ने बताया कि जब मैं जाकर देखा तो घटना स्थल पर स्कूटी एवं कार दोनों क्षतिग्रस्त था, इसके बाद जख्मी को ले जाने के लिए जब हम वाहन की तलाश कर रहे थे तो डेढ़ सौ की संख्या में लोगों ने उस वक्त आरक्षी पर हमला बोल दिया। इसके बाद आरक्षित बुरी तरह से घायल हो गया।
Alos read: आज की 09 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Alos read: जाने बीजेपी के प्रत्याशी संजय सेठ ने क्या बोला ‘JMM झारखंड के रोजगार के लिए…’