Dhanbad News: वाटर पाइप लाइन बिछाने के दौरान स्थानीय लोग हुए नाराज, मामला जान आप हो जायेंगे हैरान
Dhanbad: धनबाद में बीसीसीएल के द्वारा चल रही सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा होने को है। अभी तो लोग पुरानी व्यवस्था से ही पानी ले रहे है, नई वयवस्था को बीसीसीएल जल्द चालू कर देगी। जिससे कॉलोनी में रहने वाले बीसीसीएल कर्मियों को पानी की सप्लाई सुचारू हो जाएगी।
नए वयवस्था को लेकर बीसीसीएल कर्मियों में नाराजगी छाई है। वहां के स्थानीय निवासियों का कहना है की नई व्यवस्था कभी भी कमजोर पड़ सकती है. जिससे उन्हें इस कड़कती गर्मी में पानी के लिए तरससना पड़ सकता है ,और पानी के लिए दर दर भटकना भी पड़ सकता है। कॉलोनी में रहने वालो ने बताया की उन्हें और कही से पानी नहीं मिलता है वो सिर्फ सप्लाई वाटर पर ही निर्भर रहते है।
लोगो को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है
पुरे कॉलोनी में कोई भी पानी की वयवस्था नहीं है। कॉलोनी में रहने वाले लोगो का कहना है की पाइप को जमीं के एक फिट अंदर बिछाने के बजाये मुख्य पाइप से क्वार्टर में कनेक्शन किया जा रहा है। लोगो ने कहा की यह पाइप ऐसा ही रहेगा तो सड़क से आने जाने वाले वाहन पाइप की एल्बो को क्षतिग्रस्त कर सकती है जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्युकी यह मुख्य पाइप में लगा एल्बो सड़क से ऊपर है। जो सड़कों पर चलने वाले वाहनों से यह एल्बो अक्सर क्षतिग्रस्त होते रहेंगे और कॉलोनी के लोग पानी के लिए हमेशा परेशान रहना पड़ सकता है।
Also read : आज की 07 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : महिलाओं ने भी पढ़ी 27वीं शबे कद्र की आखरी तरावीह की नमाज