Jharkhand Live News: आज की 07 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Jharkhand Live News (07 अप्रैल 2024)
मनीष जायसवाल पर 4 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने का आरोप
Hazaribagh: कांग्रेस की तरफ से विधायक अकेला यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष जायसवाल जी के बेटे करण जायसवाल JKD लिक्वेर के डाइरेक्टर है।करण जायसवाल जो JKD लिक्वेर के डाइरेक्टर है। उन्होंने 2021 के जुलाई और जून के महीने में मिलकर 4 करोड़ रूपए के एलेक्ट्रोल बॉन्ड खरीदा था। अधिक पढ़े…!
जाने किस कारण से मुसलमान बीजेपी को नहीं करते वोट
Ranchi: झारखंड के कई जिलों में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बात की गई तो कई जगहों पर लोगों का बात सबसे मिलता हुआ दिखा है। लोगों का कहना है की मुस्लिम लोग उन्हें वोट देते है जो उनके मुस्लिम धर्म के हित में बात करते है। और उनके बारे है अगर कोई नेता उनके धर्म को लेकर या किसी बात को मुस्लिमों पर सावल उठाये उन्हें सत्ता में देखना भी पसंद करते है। अधिक पढ़े…!
मनव तस्कर हुए बेखौफ एक साथ कर रहे थे 7 नाबालिकों की तस्करी, रेलवे पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
Ranchi: रांची में दिखा मानव तस्करी का मामला लगातार मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना बढ़ते ही जा रही है। ठीक इसी प्रकार की घटना रांची के रेलवे पुलिस के द्वारा रोका गया है। आरपीएफ पोस्ट हटिया की एएचटीयू टीम और रांची डिवीजन की फ्लाइंग टीम के साथ नन्हे फरिश्ते टीम द्वारा हटिया स्टेशन… अधिक पढ़े…!
महिलाओं ने भी पढ़ी 27वीं शबे कद्र की आखरी तरावीह की नमाज
Jamshedpur: झारखंड जमशेदपुर के मानगो सहारा सिटी के महिलाओ ने भी पढ़ी 27वीं शबे कद्र की आखरी तरावीह की नमाज लगभग 200 कोई ने पढ़ी थी 27वीं शबे कद्र की आखरी तरावीह की नमाज और इस दौरान वहा बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था। जहा पर बहुत से बच्चो ने इन कार्यक्रमों में भाग लिया था। अधिक पढ़े…!
RPF ने एक बैग में से 5.6 किलो अवैध गांजा किया जब्त
Bokaro: बोकारो के RPF जवान ऑपरेशन नारकोस के तहत आरपीएफ पोस्ट बोकारो द्वारा किया गया ट्रेन नंबर 18624 की ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी (रांची पोस्ट) को एस्कॉर्ट करते समय कोच नंबर एस-2 और एस-3 के विस्टबुल के बीच एक लावारिस राख रंग का पिट्ठू बैग मिला। अधिक पढ़े…!
चार लोकसभा सीटों पर पुरुष से ज्यादा महिला वोटरों की संख्या बढ़ी
Ranchi:- देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर एक आदिवासी महिला है, लेकिन राजनीतिक दल आदिवासी महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारने से कतराते हैं। यह स्थिति तब है जब राज्य में पांच सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। अधिक पढ़े…!
रमजान के दिन भी लोग हो रहे है पानी की समस्या से परेशान
Jamshedpur: जुगसलाई में करीब दो सप्ताह से जलापूर्ति बंद है. जुगसलाई के कई गांवों में जलापूर्ति ठप होने से हाहाकार मचा हुआ है. नया बस्ती और गरीब नवाज कॉलोनी में लोग परेशान हैं. जिनके घरों में सबमर्सिबल पंप हैं। यहां पानी बह रहा है. लेकिन जुगसलाई वाटर प्लांट से पानी लेने वाले परेशान हैं। अधिक पढ़े…!
दो स्कूली छात्रों के बीच हुई हाथापाई एक बुरी तरह से घायल
Ranchi: रांची के एक स्कूल में दो छात्रों के बीच हुई मारपीट में एक छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कक्षा छह के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो मारपीट में तब्दील हो गया। एक छात्र ने दूसरे छात्र पर कोई नुकीली पेंसिल जैसी चीज से हमला कर दिया। अधिक पढ़े….!
DDC ने डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण
Bokaro News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर डिस्पैच सेंटर सेक्टर 08 स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल का डीडीसी संदीप कुमार ने निरीक्षण किया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, ईवीएम कोषांग के पीयूष, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे। अधिक पढ़े…!
सड़क हादसा में एक युवक की मौत दूसरे की हालत गंभीर, जाने कैसे हुआ हादसा
Ranchi: रांची के प्रेस क्लब के सामने हाईवे पर देर रात को एक सड़क हादसा हुआ है। लोगो का कहना है एक तेज रफ़्तार थार गाडी सड़क से आ रही थी वही दूसरी और एक स्कूटी वाला जा रहा था थार गाड़ी की रफ़्तार तेज के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और स्कूटी वाले को आकर टक्कर मार दिया जिसमे स्कूटी वाले की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अधिक पढ़े…!
बीजेपी के बयान पर भड़के JMM के सुप्रियो भट्टाचार्य
Ranchi: सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर करारा जवाब देते हुए की आप किस शहर में बैठे हो उस शहर के HEC को बनाने वाला और रांची का RIMS का डिजाइन को बनाने वाला और कोई नहीं झारखंड का आदिवासी समाज के एक युवक था जिसका नाम स्वर्गीय कार्तिक बाबू था। जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए जर्मनी गए हुए थे। अधिक पढ़े…!