Ranchi News: पूर्व CM हेमंत सोरेन पर फिर से हुआ ED का एक नया प्रहार ‘जाने क्या है पूरा मामला?
Ranchi: एक बार फिर ED ने पूर्व CM हेमंत सोरेन पर प्रहार करते हुए 8.5 जमीन घोटाले के मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ और सोरेन के साथी भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ कोर्ट में एक नै चार्ज शिट जारी की है। ED ने जनवरी के अंतिम दिन में सोरेन को गिरफ्तार किया था और आज पुरे दो महीने हो चुके है इसी को लेकर ED ने कोर्ट में चार्ज शिट दायर कि है।
ED ने दो माहिए होने के बाद सोरेन के खिलफ कोर्ट में कल शाम के 4 बजकर 30 मिनट पर कोर्ट में लगभग 5500 पेज की चार्ज शिट दायर की है। इन 5500 पेज में कोर्ट के सामने हेमंत सोरेन के साड़ी अवैध कारनामो को बारीकी से एक-एक करके बताया गया है।
जिसनमे जमीन घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कई जुर्म है जो ED की चार्ज शिर में अंकित किये गए है। ED ने शुरुआत में जब 13 दिनों क लिए हेमंत सोरे को हिरासत में लिया था उस दिन ED ने मनी लोयंदरिंग और जमीन घोटाल के मामले के तह तक जाने का प्रयाश किया था।
ED का कहना है की हेमंत सोरेन से जब वह पूछताछ कर रहे थे तो कई घोटाले के बारे में वह अपना मुँह नहीं खोल रहे थे। तब उन्होंने सकती बरती तब भी सोरेन ने होना मुँह नहीं खोला। तब ED ने भानु प्रताप के यहाँ पहुँच और थोड़ी छानबीन के बाद भानु प्रताप के फ़ोन से सोरेन की जमीन घोटाला और म,मनी लॉन्ड्रिन की बात सामने आई।
Also read: सट्टा खिलाने वालो के अड्डे पर छापा मार एक गिरोह का किया पर्दाफाश