Ranchi News: शराब घोटाले से मिले हुए कारोबारी योगेन्द्र तिवारी की रिहाई अर्जी पर हाईकोर्ट द्वारा अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी
Ranchi: हाईकोर्ट में शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कारोबारी योगेन्द्र तिवारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। आवेदक की जो स्थिति है अब अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी। इन पर दो आरोप लगाए गए हैं: अवैध रेत की तस्करी और जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त से होने वाली कमाई को शराब के कारोबार में लगाने का ईडी जांच के दौरान यह मामला सामने आया। योगेन्द्र तिवारी को 9 अक्टूबर को पूछताछ के दौरान ED ने गिरफ्तार कर लिया था।
गिरफ्तार
गिरफ्तारी के बाद ED ने उन्हें 14 दिनों तक पूछताछ की। योगेन्द्र तिवारी ने पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश की मदद से राज्य के 19 जिलों में थोक शराब का टेंडर लिया। 23 अगस्त को ED ने योगेन्द्र तिवारी और उनके करीबी लोगों के लगभग तीन दर्जन स्थानों पर छापेमारी की। योगेन्द्र तिवारी को छापेमारी के बाद कई बार ED दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
Also Read: हाई कोर्ट द्वारा पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को चुनाव लड़ने पर रोक जारी रहेगी
Also Read: झारखंड के एक डॉक्टर को मिला सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसाइटी का सम्मान ‘जाने पूरी खबर’