Bokaro News: बोकारो खनन विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी अभियान में दो नामजद पर होगी कड़ी कार्रवाई
Bokaro: झारखंड के बोकारो में बोकारो खनन विभाग द्वारा चलायेजा रहे छापामारी अभियान के दौरान उन्हें गुरुवार के दिन बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खेतको में अवैध रूप से बालू का भंडार मिला बोकारो खनन विभाग ने इसे तुरंत जप्त कर लिया और इसके साथ ही ये बालू का भंडार लगभग 28200 घनफिट तक फैला हुआ था।
अवैध रूप से बालू का भंडार मिला
अवैध बालू को जप्त करने के बाद बोकारो खनन विभाग ने इस मामले को पेटरवार थाना के अवैधकर्ता सब्बीर अंसारी और कपील नायक एवं बहुत से विरुद्ध थाना में इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई। इस अभियान के दौरान वहा खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार के साथ निरीक्षक बिसेश्वर महतो, पेटरवार थाना एवं बहुत से पुलिस कर्मी शामिल थे।
Also Read: मिलेनियम काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी भयानक आग, लगभग 2 करोड़ की प्रॉपर्टी जल कर खत्म
Also Read: अधिकारी बताकर लोगों को लूटने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार