Bokaro News: होली को लेकर चल रही अवैध शराब की तैयारी को उत्पाद विभाग ने किया नस्ट
Bokaro: होली को लेकर बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत सीयालजोड़ी थाना स्थित तेतुलिया ग्राम के घोषलादंगा टोला में अवैध शराब बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम को संदेह हुआ की यहां कही अवैध शराब बनाने का काम चल रहा है।
जिसके दौरान उत्पात विभाग की टीम ने कल यानि बुधवार को अवैध रूप से संचालित महुआ व चुलाई शराब अड्डा की खोज की। और 300 लीटर अवैध चुलाई जब्त कर, 3500 केजी फरमेंटेंड महुआ को उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा नष्ट किया गया। अवैध शराब के संचालक के ऊपर कड़ी करवाई की जाएगी। लोकसभा चुनाव और होली को लेकर बोकारो पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
उत्पाद विभाग ने शराब को नस्ट किया
होली के आगमन से पहले कई जगह छापेमारी की जाएगी। क्युकी अवैध शराब का निर्माण सबसे ज्यादा होली को लेकर ही की जाती है। इस छापेमारी के दौरान दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Also read : अब मरीजों को और अच्छी चेकअप की सुविधा मिलेगी AIIMS में हुआ नए क्लिनिक का उद्घाटन
Also read : श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो पिकअप वैन पलटी,1 बच्ची की मौत