Dhanbad News: केंद्र सरकार की नीतियों का लोगो ने मौन व्रत रख कर किया विरोध
Dhanbad: रेलवे के संकेत और दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। कर्मचारी उपवास पर रहे और केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए मौन व्रत रखते रहे। भारतीय रेलवे सिगनल एंड टेलीकॉम मेंटेनर्स यूनियन ने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखकर सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने की मांग की।
Also read : 47 लाख का बड़ा इनाम रखा गया पुलिस द्वारा, पोस्टर चिपकाकर कहा गया ये खतरनाक अपराधी है
वक्ताओं ने कहा कि एस एंड टी विभाग में काम करने वाले कर्मियों के लिए कोई समय सीमा नहीं है। कर्मचारियों को मानसिक तनाव है। पिछले महीने में, विभाग के नौ कर्मचारी देश भर में ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। सभी कर्मचारियों को रोस्टर ड्यूटी दी जाए। रिस्क और हार्डसिप अलाउंस का भुगतान विभाग के कर्मियों को तुरंत करना चाहिए। सभी रिक्त पद जल्द से जल्द भरें।
Also read : गन्दी पड़ी तालाब को पुनः निर्माण करने के टेंडर को कोर्ट ने रोका