Giridih News: हाइवा की चपेट में आई एक बाइक सवार युवक की मौत, 2 युवक घायल
Giridih:- गिरिडीह के तिसरी में एक हाईवा और बाईक की टक्कर में एक बाईक सवार की मौत हुई। दो और युवा गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायल युवा तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजे गए।
जहां दोनों को प्रारंभिक उपचार के बाद भेज दिया गया। रविवार की देर शाम घटना हुई है। घटना के बाद वहाँ स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी, घायलों को इलाज दिलाने के लिए। समाचार मिलने पर तिसरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
और मामले की जांच में लगी हुई थी, जबकि पुलिस युवक के शव को सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में लगी हुई थी। फिलहाल तिसरी के लोकाय गांव निवासी घायल रंजीत मंराडी का पता चला है। मृतक समेत दोनों को पहचान नहीं मिली है।
घटना तिसरी के गम्हरियाटांड में पेट्रोल पंप के निकट हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गम्हरियाटांड पेट्रोल पंप के निकट मुख्य मार्ग से तीन बाईक सवार युवा गुजर रहे थे। तीनों के बाईक उधर से गुज रहे एक हाईवा से टकरा गए।
इसी दुर्घटना में एक युवा भी मर गया। जबकि दो और युवा गंभीर जख्मी हुए। प्राप्त सूचना के अनुसार, रंजीत मंराडी हेलमेट पहना हुआ था। इसलिए उसे हल्की चोट लगी है। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद तिसरी मुखिया किशोरी साव, भाजपा नेता सोनू हेम्ब्रम सहित अनेक लोग पहुंचे।
Also Read: 23 लाख रुपये का सोलर जलमीनार बनने पर भी ग्रामीण क्षेत्रो में नहीं मिल पा रही है पानी