Khunti News: आदिवासी लोग जनजाति सूची से ईसाई और मुस्लिम को हटाने की कर रहे मांग
Khunti: जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले आदिवासियों ने बुधवार को खूंटी में एक दिवसीय धरना दिया. उन्होंने जनजातीय समुदाय से ईसाई बनने वाले लोगों को जनजातीय सूची में शामिल करने की मांग की। धरना प्रदर्शन में जनजाति समुदाय के बड़े नेताओं ने ईसाई और मुस्लिमों को जनजातीय सूची से हटाने की मांग की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने नारेबाजी की।
जनजाति सुरक्षा मंच ने बुधवार को खूंटी में नामांकन के मुद्दे पर धरना निकाला। धरना-प्रदर्शन में अखिल भारतीय सरना समाज के सदस्यों ने भाग लिया। अखिल भारतीय सरना समाज के अध्यक्ष भीम सिंह मुंडा ने इस संबंध में कहा कि सरना समाज की परंपराएं अलग हैं। ईसाई समुदाय के लोग जनजातियों को मिलने वाली हर सुविधा लेते हैं, लेकिन वे सरना समाज की परंपराओं को नहीं मानते हैं।
अल्पसंख्यक वर्ग में ईसाई और मुस्लिम समुदाय शामिल हैं। ईसाई और मुस्लिम समुदाय को अल्पसंख्यक कैटेगरी का लाभ नहीं मिलेगा। डीलिस्टिंग के मुद्दे पर बहुत से आदिवासी नेता ने अपनी राय व्यक्त की और कहा कि ईसा और मूसा को मानने वाले अल्पसंख्यक दोनों को फायदा होगा। ईसाई धर्म अपनाने वाले आदिवासियों को जनजातीय सूची से बाहर करने के लिए जनजातीय समुदाय धरना प्रदर्शन करता रहेगा। बुधवार को आदिवासी लोगों ने धरना दी।
Also read: 8.50 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री की धांधली पर 13 लोग हुए गिरफ्तार ‘CM हेमंत सोरेन भी शामिल’