Dhanbad

Dhanbad News: NH-2 में चल रहे काम के बिच 3 बाइक की आपस में हुई टक्कर, घटना में 1 की मौत 

Dhanbad: धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में कंचनडीह के निकट NH-2 पर तीन बाइकों की टक्कर हुई। यह शुक्रवार शाम की घटना है।घटना में एक की मौत और आधा दर्जन गंभीर घायल हुए। दो बाइकों पर पांच लोग मैथन घूमने गए थे जब वे वहां से वापस धनबाद जा रहे थे,दोनों बाइक आगे पीछे चल रहे थे। तब सामने से एक बाइक पर दो लोग निरसा थाना क्षेत्र के भागाबांध गांव में अपने घर जा रहे थे।

तब ही उन तीनो बाइक चालकों की रोड मैं चल रहे थे तब वे तीनो बाइक चालकों की तेज गति और रोड मैं चल रहे काम की वजह से वे तीनो रोड मैं अनबैलेंस हो गए 

accident
accident

Also read : CGL परीक्षा को देखते हुए कोडरमा में बनाये गए 18 नए परीक्षा केंद्र

मृतकों और घायलों की संख्या

और आपस मैं टकरा गए और बाइक के आगे पीछे चलने से तीसरा बाइक भी उसीमें शामिल हो गया जिसमें 1 वयक्ति की मौके पर मौत हो गयी और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

उस समय तीनों बाइक आपस में टकरा गईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों नाराजगी जताते हुए सड़क को जाम कर दीया और स्थानीय लोगो ने NH -2 मैं चल रहे काम मैं की गयी लापरवाही नतीजा बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों की नाराज़गी झेलनी पड़ी।

death
death

ग्रामीणों ने पुलिस पर आक्रोश व्यक्त किया

ग्रामीणों ने नाराज़ होकर NH-2 में किए जा रहे कामों में लापरवाही को इस दुर्घटना का कारण बताया। ग्रामवासी सड़क पर उतरने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें बन गईं जिससे काई लम्बा जाम लग गया जिसके वजह से मौके पर आयी पुलिस ने ग्रामीणों को सांत किया ।

पुलिस ने हंगामे के बीच सभी घायलों को एंबुलेंस से धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनसभी घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक के परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। 

Also read : बाप-बेटे के आपसी झगडे में हाईकोर्ट ने किया महाभारत और वेदों का उल्लेख, जाने पूरी जानकारी

Sahil Kumar

हेल्लो, मेरा नाम शाहिल कुमार है और मैं झारखंड के धनबाद जिले का रहने वाला हूँ। मैंने हिंदी ओनर्स में ग्राटुअशन किया हुवा है और Joharupdates में पिछले 3 महीनो से लेखक के रूप में काम कर रहा हूँ। मैं धनबाद सहित आस-पास के जिलों में होने वाली घटनाओ पर न्यूज़ लिखता हूँ और उन्हें लोगो के साथ साझा करता हूँ। आप मुझसे मेरे ईमेल 'shahilkumar69204@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button