Dhanbad News: NH-2 में चल रहे काम के बिच 3 बाइक की आपस में हुई टक्कर, घटना में 1 की मौत
Dhanbad: धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में कंचनडीह के निकट NH-2 पर तीन बाइकों की टक्कर हुई। यह शुक्रवार शाम की घटना है।घटना में एक की मौत और आधा दर्जन गंभीर घायल हुए। दो बाइकों पर पांच लोग मैथन घूमने गए थे जब वे वहां से वापस धनबाद जा रहे थे,दोनों बाइक आगे पीछे चल रहे थे। तब सामने से एक बाइक पर दो लोग निरसा थाना क्षेत्र के भागाबांध गांव में अपने घर जा रहे थे।
तब ही उन तीनो बाइक चालकों की रोड मैं चल रहे थे तब वे तीनो बाइक चालकों की तेज गति और रोड मैं चल रहे काम की वजह से वे तीनो रोड मैं अनबैलेंस हो गए
Also read : CGL परीक्षा को देखते हुए कोडरमा में बनाये गए 18 नए परीक्षा केंद्र
मृतकों और घायलों की संख्या
और आपस मैं टकरा गए और बाइक के आगे पीछे चलने से तीसरा बाइक भी उसीमें शामिल हो गया जिसमें 1 वयक्ति की मौके पर मौत हो गयी और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उस समय तीनों बाइक आपस में टकरा गईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों नाराजगी जताते हुए सड़क को जाम कर दीया और स्थानीय लोगो ने NH -2 मैं चल रहे काम मैं की गयी लापरवाही नतीजा बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों की नाराज़गी झेलनी पड़ी।
ग्रामीणों ने पुलिस पर आक्रोश व्यक्त किया
ग्रामीणों ने नाराज़ होकर NH-2 में किए जा रहे कामों में लापरवाही को इस दुर्घटना का कारण बताया। ग्रामवासी सड़क पर उतरने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें बन गईं जिससे काई लम्बा जाम लग गया जिसके वजह से मौके पर आयी पुलिस ने ग्रामीणों को सांत किया ।
पुलिस ने हंगामे के बीच सभी घायलों को एंबुलेंस से धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनसभी घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक के परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।
Also read : बाप-बेटे के आपसी झगडे में हाईकोर्ट ने किया महाभारत और वेदों का उल्लेख, जाने पूरी जानकारी