Jamshedpur News: जीजा के यहाँ से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
Jamshedpur: शनिवार को जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के बोनगोड़ा गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में बड़ाखुर्शी निवासी अशीत महतो के पुत्र जगदीश महतो (25) की मौत हो गई। शनिवार शाम को युवक बड़ाखुर्शी गांव से अपने जीजा घर कपाली जमशेदपुर से बाइक संख्या जेएच 05 सीपी 3523 से लौट रहा था। उस समय बोनगोड़ा गांव के पास कार संख्या जेएच 05 डीबी 5099 टकरा गई। जगदीश महतो एक इलेक्ट्रिशियन था।
परिवार में वह इकलौता था। उसका विवाह लगभग एक वर्ष पहले हुआ था। सूचना मिलने पर जादूगोड़ा पुलिस मौके पर आई। शव को पुलिस ने गिरफ्तार कर एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की है। रविवार को शव गांव में आते ही मातम छा गया। रविवार शाम को युवक को परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। घटना के बाद पत्नी और उनके परिजनों को बहुत दुःख हुआ।
Also Read: कोडरमा में मचा राम भक्तो का शोर, गूंज रहे बस जय श्री राम के नारे