Lohardaga

Lohardaga News: गन्ने की खेती कर किसान कमा रहे अच्छा मुनाफा, आर्थिक स्थिति में भी हुई सुधार 

Lohardaga: लोहरदगा के कैरो प्रखंड में सब्जी की खेती में प्रसिद्ध हैं किसान। आर्थिक समृद्धि के बाद किसानों का जीवन स्तरमें सुधार होने को आया है। वे अपने बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षा देने के लिए अपने बचो को अच्छे स्कूल में पढ़ा रहे हैं।

 किसानों की आमदनी बढ़ाने से उनकी सोचऔर रहन सहन में भी बदलाव हुई है। अब इस इलाके के किसान गन्ने की खेती कर अच्छा मुनफ़रा कमा रहे हैं। प्रखंड के एडादोन, जामुन टोली, बिराजपुर, खंडा और नरौली में सैकड़ों एकड़ जमीन पर गन्ने की खेती की जा रही है। 

किसान कहते हैं कि गन्ना एक नगदी फसल है जिसे हम गन्ने की उपज कर अच्छा मुनाफा कमा लेते है और गन्ने की फसल एक बार त्यार हो जाने के बाद ये जल्दी से ख़राब भी नहीं होते है ।

farmers
farmers

फसल तैयार होने के बाद न तो इसे बेचने में कठिनाई होती है और न ही इसमें कोई खराबी होती है। वहीं बाजार की कमी से सब्जी की फसल बहुत ज्यादा ही बर्बाद हो जाती है। गन्ना को बेचने के लिए कोई नाही कोई विशेष बाजार व्यवस्था की आवश्यकता होती है और नहीं इससे कहि बेचने जाना पड़ता ।

 ईख की कम मात्रा में खेती करनेवाले किसान आसानी से इसे स्थानीय बाजार और या फिर मेला में बेच सकते हैं। व्यापारी खुद गन्ने की खेती करने वाले किसानों तक पहुंच जाते हैं। गन्ने के जूस की आज बहुत मांग है। गन्ने की फसल त्यार हो जाने के बाद किसान गन्ने की रास निकलकर इसका गुड़ बना लेते है पर इससे बेच देते है और गुड़ की डिमांड पुरे देश भर के इलाको मैं है यही कारण है कि गन्ने की मांग वर्षों भर रहती है।

Alos read : 6 साल का बच्चा किया गया अगवा, 2 महिलाओ के साथ बच्चे को प्रयागराज से किया गया बरामद

सुखदेव भगत ने बिशप हाउस पहुंचकर बधाई दी

गुमला बिशप हाउस में पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने नवनियुक्त गुमला बिशप डॉ. लिनुस पिंगल एक्का से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। मौके पर श्री भगत ने कहा कि डॉ. लिनुस पिंगल एक्का ने गुमला धर्म प्रांत का बिशप बनाया है 

क्योंकि उन्होंने समाज में बहुत अच्छा काम किया है। लोहरदगा लोकसभा कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य आलोक कुमार साहू और प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने भी डॉ लिनुस पिंगल एक्का को बिशप बनाने पर बधाई दी है।

Also read :  कांग्रेस और JMM की महत्वपूर्ण बैठक जो लोकसभा चुनाव सीटों पर करेंगे चर्चा

Sahil Kumar

हेल्लो, मेरा नाम शाहिल कुमार है और मैं झारखंड के धनबाद जिले का रहने वाला हूँ। मैंने हिंदी ओनर्स में ग्राटुअशन किया हुवा है और Joharupdates में पिछले 3 महीनो से लेखक के रूप में काम कर रहा हूँ। मैं धनबाद सहित आस-पास के जिलों में होने वाली घटनाओ पर न्यूज़ लिखता हूँ और उन्हें लोगो के साथ साझा करता हूँ। आप मुझसे मेरे ईमेल 'shahilkumar69204@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button