Dhanbad News: IT विभाग ने 1 दर्जन से अधिक स्थानों पर की छापामारी
Dhanbad: झारखंड और छत्तीसगढ़ में करीब चालिस स्थानों पर आयकर दल ने छापा मारा है। टैक्स चोरी इस मामले में शामिल है। झारखंड में छेपामारी के शिकार दीपक पोद्दार, अनिल गोयल, सुशील अग्रवाल, नीतिन अग्रवाल और साबिर आलम हैं।
धनबाद में ये सभी बड़े कोयला कारोबारी हैं। कोयला कारोबारी अनिल गोयल के दामाद रायपुर में रहते हैं। यहां भी उनकी IT टीम ने रेड की है। इन सभी पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया है।
आयकर विभाग की टीम बुधवार की सुबह धनबाद के कोयला कारोबारी अनिल गोयल, होटल व कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार और राणा जनार्दन सिंह सहित कई स्थानों पर रेड करने पहुंची। पटना और रांची के आयकर विभाग इस काम में शामिल हैं।
धनबाद में कड़ाके की ठंड में IT विभाग की टीम छापामारी करने पहुंची। जिन कोल कारोबारियों के कार्यालय में टीम गई उसके कर्मचारियों को बाहर कोई नहीं मिला। आईटी विभाग की टीम ने अनिल गोयल के कार्यालय में सुबह-सुबह दूध देने आने वाले ग्वाला से भी पूछताछ की है।
Also read : सदर अस्पताल में चिकित्सकों की बढ़ी लापरवाही, पेट दर्द से रोती महिला को किया नजर अंदाज
अलग-अलग टीमों से छापामारी आईटी विभाग ने एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापामारी की। IT छापामारी पुराने बाजार टिकिया पाड़ा में रहने वाले कोल कारोबारी अनिल गोयल के घर, कार्यालय और उसके भाई के होटल सहित कई स्थानों पर चल रही है।
दीपक पोद्दार के घर, जोड़ाफाटक, वेडलॉक होटल और फैक्ट्री में छापामारी चल रही है। जननायक सिंह के शास्त्री नगर के घर पर छापामारी जारी है। आइटी विभाग के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस बारे में कुछ भी बताने से बच रहे हैं।
20 से अधिक स्थानों पर जांच जारी है
सुबह सात बजे टीम ने धनबाद में 20 स्थानों पर रेड की। आयकर के पिछले वर्ष की तुलना में यह सबसे बड़ी छापामारी है। कोयला और होटल उद्योग से जुड़े दीपक पोद्दार और अनिल गोयल का नाम सामने आता है।
दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक के आवास और कार्यालय, वेडलाक ग्रीन होटल और रिसोर्ट, बरवाअड्डा, जीटी रोड, पर जांच चल रही है। निरसा के हार्डकोक भट्ठा और कोयला कारोबारी अनिल गोयल के तोपचांची में भी छापामारी जारी है।
तेतुलिया में कुछ दिन पहले पुलिस ने छापामारी की थी
आयकर की टीम निरसा के श्याम ट्रेडर्स में पहुंची। टीम गेट के पास ही खड़ी रही क्योंकि फैक्ट्री में ताला लगा था। स्थानीय लोगों ने टीम को बताया कि पुलिस ने कुछ दिन पहले यहां छापेमारी कर अवैध कोयला पकड़ा था। तब से गेट बंद है।
Also read : आधार कार्ड बनाने के नाम पे ली जा रही वसूली, लोग चिंतित