Jamshedpur News: 51 संस्था व अनेक लोगो को सम्मानित कर 10 हज़ार लोगो के बीच मनाया स्थापना दिवस समारोह
Jamshedpur: 10 हजार लोग रोटी बैंक के 9वें स्थापना दिवस समारोह में भोजन करते थे।टाटा स्टील से जुड़ी कंपनी जेसीएपीसीएल के प्रमुख अजय सिंह साकची गोलचक्कर में स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ केक उन्होंने काट दिया। साथ ही कार्यक्रम में शहर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय सिंह ने रोटी बैंक जैसे संस्थानों की आवश्यकता बताई। जो ना सिर्फ गरीब लोगों को भोजन दे रही है, बल्कि स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में बदलाव लाने का शुभ कार्य भी कर रही है।
उनका कहना था कि रोटी बैंक ने इस दिशा में सराहनीय प्रयास किए हैं, क्योंकि कुपोषण झारखण्ड में एक गंभीर समस्या है। उन्हें रोटी बैंक में सहयोग करने के लिए समाज के हर वर्ग से अपील की गई है। रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने रोटी बैंक के वर्षों के संघर्षों को विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि रोटी बैंक ने अबतक 60 लाख से अधिक लोगों को भोजन मुफ्त दिया है। सचिव सालावत महतो ने रिपोर्ट पढ़कर डाटा प्रस्तुत किया, जो स्वयं एक रिकॉर्ड है।(अधिक पढ़ें)
समाजसेवी बाबू लाल गर्ग, विकास गर्ग, उमा गांधी, बलवान सिंह, तरु लता गांधी, रंजन श्रीवास्तव, सतवींदर कौर, शशि शर्मा, पूनम अरोरा, प्रशांत कुमार, रेणु सिंह, सुभश्री दत्ता, अनीमा दास, देवाशिष दास, अभिजीत चंदा, किशोर वर्मा, धर्मा राव और जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, चिन्मया विद्यालय, रोटरी स्टील सिटी अनेक हस्तियों को सम्मानित किया गया .
Also Read: झारखण्ड में मचा हड़कंप, पिछले 1 महीने में तीन कारोबारियों की हत्या