Hazaribagh News: इजहार अंसारी पर नेताओं और नौकरशाहों का काला धन निवेश करने का लगा आरोप
Hazaribagh: झारखंड में ED ने एक बार फिर छापा मारा है। ईडी ने मंगलवार सुबह हजारीबाग में कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के तीन स्थानों पर छापा मारा है। ईडी ने हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के यहां फिर से छापा मारा है।
16 जनवरी की सुबह 7 बजे ED टीम उनके घर पहुंची। ED की आठ सदस्यीय टीम छापामारी कर रही है। छापेमारी दल में भी सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। ज्ञात है कि 3 मार्च 2023 को इजहार अंसारी के यहां भी ED ने छापा मारा था। टीम ने आज फिर से छापा मारा है।
वर्तमान में इजहार अंसारी से जुड़े तीन स्थानों पर छापामारी की जा रही है। इजहार अंसारी पर भी नेताओं और नौकरशाहों का काला धन निवेश करने का आरोप लगाया गया है। पिछले वर्ष भी उसके ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, जिसमें तीन करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी।
ईडी ने हजारीबाग में कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के तीन स्थानों पर छापेमारी की है। गत वर्ष भी इजहार अंसारी के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। उस समय ED को नगदी तीन करोड़ रुपये मिले थे।
Also read : बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में भी होती है, राम और हनुमान जी की पूजा
इजहार अंसारी के खिलाफ लगे आरोप
इजहार अंसारी पर नौकरशाहों और नेताओं का काला धन निवेश करने का भी आरोप है। इजहार अंसारी ने खान एवं भूतत्व विभाग की पूर्व सचिव पूजा सिंघल के समय अवैध कोयले का धंधा कर करोड़ों रुपये कमाए थे।
ED की जांच में पता चला कि इजहार अंसारी पूजा सिंघल तक काला धन उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार से पहुंचता था।
Also read : पुलिस और TTP के बिच हुई हातापाई, हथियार के साथ हुए बरामद