Giridih News: अयोध्या से आयी अछत वितरण को लेकर हिन्दू-मुस्लिम में हुवी लड़ाई, कल फिर से निकलेगी रैली
गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र का ग्राम पंचायत करगाली खुर्द में अक्षत वितरण का जुलूस को लेकर वहां हिन्दू और मुस्लिम में हुवी लड़ाई। मुसलमानो का कहना था की हिन्दू उनके घर के सामने से अछत को लेकर नहीं गुजर सकते।
परिस्थिति
हिन्दू खूब हरसे-उल्लास के साथ गाजे-बाजे के साथ अपनी रैली को घुमा रहे थे, और अयोध्या से आये कलश और अछत को अपने सभी मंदिर में रखकर आयोध्या में होने जा रहे प्राण-पर्तिष्ठा का शुभ आरम्भ करने की तयारी कर रहे थे। लेकिन ग्राम पंचायत करगाली खुर्द में मुस्लिम लोगो द्वारा लाठी-डाँडो के जोर पे रैली को रुकवाया गया और उनके घरो के सामने से ना गुजरने को कहा गया। हिन्दू भाई बिना किसी बहस और लड़ाई के वहां से वापस घूम गए।
कल फिरसे निकलगी रैली
कल दिनांक 15 जनवरी 2024 को फिरसे ग्राम पंचायत करगाली खुर्द में कोडरमा बजरंग दल, गिरिडीह बजरंग दल और राज धनवार बजरंग दल के उपस्थिथि में फिरसे रैली निकली जाएगी और पुरे गांव में अछत वितरण किया जायेगा।
FIR
फ़िलहाल ग्राम पंचायत करगाली खुर्द के हिन्दुओ द्वारा मामला को नजदीकी ओपी घोरथंबा में दर्ज करवा दिया गया है, और 15 मुस्लिमो को अरेस्ट करने की मांग की है। “अगर आज वो अरेस्ट हो जाते है तो ठीक है, वरना कल जो होगा उसका अंजाम देखने के लिए त्यार रहिएगा” हिन्दू भइओ द्वारा कहा गया।