Dhanbad

Dhanbad News: पटरी पर फिर से चली आम आदमी की गाड़ी ‘डीसी पैसेंजर धनबाद- चंद्रपुरा ट्रैन’

Dhanbad: लंबे समय के बाद पटरी पर लौटी चंद्रपुरा-धनबाद ट्रेन। इससे जनता काफी खुश हैं। गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी एवं बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना ।

 इस ट्रैन को लोग अब बोकारो तक चलाने की मांग कर रहे हैं। पहले दिन कई यात्रियों ने चंद्रपुरा से कतरास धनबाद के लिए टिकट खरीदकर यात्रा भी की। इस दौरान सभी बेहद उत्सुक नजर आये।

गरीबों व आम आदमी की गाड़ी डीसी धनबाद-चंद्रपुरा सवारी गाड़ी का परिचालन बुधवार को प्रारंभ हुआ । इसे गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी एवं बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इसके अतिरिक्त पहले दिन कई यात्रियों ने चंद्रपुरा से कतरास, धनबाद के लिए टिकट खरीदा व यात्रा की। मौके पर रेलवे के अधिकारी भी उपस्थिति रहे।

Also read : Koderma News: जनवरी शुरू होते ही कोडरमा में बढ़ गई है ‘तिलकुट की मांग’

बोकारो तक ट्रैन चलने की हो रही मांग 

dhanbad junction
Dhanbad News: पटरी पर फिर से चली आम आदमी की गाड़ी 'डीसी पैसेंजर धनबाद- चंद्रपुरा ट्रैन' 3

ट्रेन के चालू होने से चंद्रपुरा सहित अन्य स्टेशनों के लोगों ने खुसी जाहिर की , तो बोकारो वासियों में निराशा है। लोगों का कहना है कि यह ट्रेन बोकारो तक आती थी, लेकिन अभी ये ट्रैन बोकारो नहीं आती तो बोकारो, तुपकाडीह, राजबेड़ा के लोग यात्रा करते थे।

जितने भी मजदुर छात्र और कर्मचारी इसी ट्रैन से धनबाद जाया करते थे । यह एक मात्र ट्रेन थी, जिससे छात्र पीजी की पढ़ाई करने धनबाद जाया करते थे। अब जबकि ट्रेन पटरी पर लौट गई तो लोगों की मांग है कि इसे कम से कम बोकारो तक किया जाए।

बोकारो के विधायक व धनबाद के संसद 

चुनाव से पूर्व इस ट्रेन के पटरी पर लौटने का लाभ आम लोगों के साथ गिरिडीह के सांसद व बाघमारा के विधायक के साथ उनके क्षेत्र के मतदाताओं को तो होगा पर बोकारो के विधायक बिरंची नारायण व धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह इस ट्रेन की सवारी नहीं कर पाएंगे उन्दोनो पर उनकी जनता का दबाव बढ़ेगा ।

किस किस स्टेशनो पर रुकेगी ट्रैन 

यह ट्रेन चंद्रपुरा के बाद देवनगर, जुमनियाटांड़, फुलवारीटांड़, सेानारडीह, कतरासगढ़, सिजुआ, बांसजोड़ा, बसेरिया, कुसुंडा के बाद धनबाद पहुंचेगी। धनबाद से यह ट्रेन शाम 5.15 मिनट पर चलेगी और 7.45 बजे रात्रि चंद्रपुरा पहुंचेगी। सुबह में 7.10 बजे चंद्रपुरा से निकलेगी और धनबाद 9.40 बजे पहुंचेगी।

2017 में बंद हुई थी ट्रैन 

पहले की तरह ये डीसी सवारी गाड़ी अब प्रतिदिन सुबह चंद्रपुरा से चलकर धनबाद तक जाएगी और शाम को फिर धनबाद से खुलकर चंद्रपुरा तक लौटेगी. वापस ट्रेन शुरू होने पर धनबाद और कतरास कोयलांचल के लोगों में काफी ख़ुशी है.

 मालूम हो कि 15 जून 2017 को पीएमओ कार्यालय से जारी आदेश के बाद डीसी लाइन पर दौड़ने वाली सभी ट्रेनें बंद कर दी थी. इसके बाद से ही कोयलांचलवासी नाराज थे. सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए विभिन्न संगठनों वर्षों तक धरना प्रदर्शन करते रहे थे .

Also read : Giridih News: राह चलते छात्रा को टोटो वाले ने मारी टक्कर, ड्राइवर हुवा फरार

 इधर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और बाघमारा भाजपा विधायक ढुल्लू महतो का भी डीसी लाइन चालू कराने का प्रयास निरंतर जारी रहा है. जिसके बाद डीसी लाइन से कई ट्रेनों का परिचालन और कतरास में ठहराव शुरू हो गया.

Sahil Kumar

हेल्लो, मेरा नाम शाहिल कुमार है और मैं झारखंड के धनबाद जिले का रहने वाला हूँ। मैंने हिंदी ओनर्स में ग्राटुअशन किया हुवा है और Joharupdates में पिछले 3 महीनो से लेखक के रूप में काम कर रहा हूँ। मैं धनबाद सहित आस-पास के जिलों में होने वाली घटनाओ पर न्यूज़ लिखता हूँ और उन्हें लोगो के साथ साझा करता हूँ। आप मुझसे मेरे ईमेल 'shahilkumar69204@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button