Dhanbad News: धनबाद में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होंगे कई खेल ,विजेता को मिलेगा इनाम
Dhanbad: प्रमंडल और राज्य स्तर पर 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह मनाया जाएगा। धनबाद जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि पर्यटन, कला संस्कृति और खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने राष्ट्रीय युवा दिवस को प्रमंडल और राज्य स्तर पर मनाने का फैसला किया है।
5 जनवरी और 6 जनवरी को प्रमंडल स्तर पर नया भारत पर युवा संसद कार्यक्रम, सेवा टू मैनकाइंड सेवा टू नेशन पर भाषण प्रतियोगिता, स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन और आदर्श पर क्विज प्रतियोगिता, और सशक्त भारत पर पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। वहीं, उपरोक्त सभी मुद्दों पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 11 जनवरी 2024 को होगी।
Also read : Hazaribagh News: ED छापेमारी से हड़कंप CM सोरेन के करीबियों और हजारीबाग के DSP के यहां भी पड़ी रेड
प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता को 10,000 रुपये, दूसरा को 8,000 रुपये, तीसरा को 6,000 रुपये, चौथा को 4,000 रुपये और पांचवा को 2,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के मुख्य समारोह में प्रमंडल स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी भाग लेंगे।
यहां होगा कार्यक्रम
इसमें पहले आने वाले प्रतिभागी को ₹20,000, दूसरे को ₹15,000 और तीसरे को ₹10,000 का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र मिलेगा। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता दो स्थानों पर होगी:
हजारीबाग के डीवीसी चौक पर मौलाना अब्दुल कलाम आजाद इनडोर स्टेडियम और हजारीबाग झील के पास खुले एमपी थियेटर। प्रतियोगिता में भाग लेने और अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9334483698, 9532979729 और 7667122887 पर कॉल करें।
Also read : Dhanbad News: 33वें शहादत दिवस पर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए संगीतमय गीत