Ranchi News: श्मशान घाट पर 40 से अधिक अज्ञात शव का किया गया अंतिम संस्कार, जाने क्या है पूरी खबर

Ravi Rawani
2 Min Read
जुमार नदी के तट पर 43 अज्ञात शवों का किया गया अंतिम संस्कार

Ranchi: पिछले कुछ वर्षो से हमने सुना था कि रांची की एक संस्था है “मुक्ति संस्था” जिनके लोग रिम्स के मोर्चरी गृह में पड़े अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करते हैं। हमने भी कई बार उनके द्वारा किये गए इस पुनीत कार्य को रांची अपडेट्स में समाचार के माध्यम से आप तक पहुँचाया है।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin

पर आज हमें मौका मिला इस कार्य को देखने और समझने का, और सारी चीज़ों को देखकर सिर्फ इतना ही कहना चाहेंगे कि “इंसानियत ज़िंदा है और जब तक समाज में ऐसे लोग रहेंगे हमारी इंसानियत बची रहेगी। जो चीज़ें हमने वहां देखी, वह शायद शब्दों के माध्यम से कह पाना काफी कठिन है। हम मुक्ति संस्था के सभी लोगों को हमारे पेज से जुड़े सभी लोगों की और से धन्यवाद कहना चाहते हैं।

40 से अधिक अज्ञात शव का अंतिम संस्कार
40 से अधिक अज्ञात शव का अंतिम संस्कार

आज दिनांक 07/04/ 2024 दिन रविवार को मुक्ति संस्था के द्वारा जुमार नदी के तट पर 43 अज्ञात शवों का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। मुक्ति संस्था के सदस्यों ने रिम्स के मोर्चरी गृह से अज्ञात शवों को निकालकर पैक कर जुमार नदी के तट पर लेकर गए। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने अज्ञात शवों को मुखाग्नि दी। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि मुक्ति संस्था द्वारा अबतक कुल 1723 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने किया।

मौके पर संस्था के प्रवीण लोहिया, रवि अग्रवाल, रतन अग्रवाल, आशीष भाटिया, हरीश नागपाल, आदित्य राजगढ़िया, केवल किशोर, राजेश विजयवर्गीय, सुनील अग्रवाल, सुदर्शन अग्रवाल, सौरभ बथवाल, उज्ज्वल जैन, पंकज खिरवाल, संदीप कुमार, संजय सिंह, अरुण कुतरियार, राहुल जयसवाल, विकाश सिंघानिया, नवीन गाड़ोदिया, सुमित अग्रवाल और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Also read: जाने झारखंड में किन-किन मुद्दों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव, मैनीफेस्टो हुआ जारी

Also read: आज की 08 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’

Categories

Share This Article
Follow:
मैं Ravi Rawani झारखंड से joharupdates और Samazik के लिए बीते 1 साल से ज्यादा वक्त से राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे पत्रकारिता का 4-5 सालो का अनुभव है, क्यूंकि मैं इससे पहले India07 में 2 सालो से कार्यरत रह चूका हूँ। साथ ही मुझे डिजिटल मार्केटिंग, SEO, ऑटो फील्ड और इंस्टाग्राम मार्केटिंग में अच्छी जानकारी है। आप मुझे मेरे कांटेक्ट नो० +91 6202365659 पर संपर्क कर सकते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *