Ranchi News: शिक्षा विभाग 3 महीनो तक करेगा रिटायर होने वाले शिक्षकों का भुगतान
Ranchi: झारखंड शिक्षा विभाग ने कहा की झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से रिटायर हुए शिक्षक और अधिकारी को रिटायरमेंट से तीन महीने पहले के सभी बकाया और प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा। ये निर्देश उमाशंकर सिंह के द्वारा जारी किया गया है। ये निर्देश जारी करने का मकसद ये है की आए दिन रिटायर होने वाले अधिकारी को अगर बकाया पैसे नहीं मिले तब वे तुरंत कोर्ट पहुँच जाते है। यही कारण से उमाशंकर सिंह ने ये फैसला लिया है। अगर कोई भी अधिकारी पर कोई भी तरह की विभागीय कार्रवाई चल रही है तो उसे अपने रिटायर होने से 7 महीने पहले ही सारे मामलों को खत्म करना होगा।
इस जारी किए गए निर्देश में कहा गया है की अगर कोई भी अपने काम में कोई भी तरह की लापरवाही करता है तो उसपे कारवाई शरू कर दिया जाएगा और उसके बारे में विभाग को भी सूचना दे दी जाएगी। अगर इसके बाद भी कोई कोर्ट जाता है तो जिसकी उसमे गलती निकलेगी उसपे बहुत बड़ी कारवाई की जाएगी।
Also Read: आज की 24 मार्च 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also Read: सीता सोरेन को मिली z श्रेणी की सुरक्षा में असमर्थता, सीता सोरेन नहीं आ सकीं रांची