Hazaribagh News: कल्पना सोरेन ने कहा 2024 का चुनाव होने वाला है एक तरफ़ा

Basant Yadav
2 Min Read
कल्पना सोरेन ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा इस बार जनता देगी मतोड़ जवाब

Ranchi: हजारीबाग आयोजित कार्यक्रम जिसमे हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन लोगों बात करने के लिए पहुंची दौरान कल्पना सोरेन और JMM को चाहने वाले समर्थक वह पहुँच जो अपनी नेता कल्पना सोरेन से मिलना चाहते थे उनतक अपनी बात पहुँचाना चाहते थे। लेकिन उनतक अपनी बात को बहुत काम लोग ही पहुंचा पाए।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin

कल्पना सोरेन ने मीडिया संवाददाता से बात करते हुए कहा की हज़ारीबाग़ की जनता ने मुझे और हेमंत सोरेन जी को बहुत प्यार दिया है और मई ये प्यार उन्हें भी चुनाव जितने के बाद सुद्ध समते वापस करुँगी। कल्पना सोरेन काफी जज्बे के साथ में कहा की हज़ारीबाग़ में लोगों ने अपनी समस्याओं दूर करने के लिए हमारे पास अपनी पीड़ा बताने आई है।

कल्पना सोरेन का बयान Creditor by thefollowup.in

उसी प्रकार हमारी सरकार आने के बार सभी गरीबों को उनका हक़ का अधिकार दिलवाऊंगी जिसके बाद उन्होंने जनता से माफ़ी मांगते हुए कहा की आज मै सभी से नहीं मिल पाई हु। लेकिन कोई बात नहीं बहुत जल्द फिर से हज़ारीबाग़ की जनता से मुलाकात होंगी। जिसके बाद कल्पना सोरेन ने लोगो से नहीं मिलने की वजह बताई कहा की आज मुझे हेमंत जी से भी मिलना था इसी कारण से अपनी जनता से मई पूरी तरह से नहीं मिल पाई।

Also read: आज की 05 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’

कल्पना ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा मै हेमंत सोरेन की आवाज बनकर इस चुनाव में आई हु। और इस बार उन सब दिखलाऊंगी की कैसे हवा रुख बदला जाता है। कल्पना सोरेन कहा है की इस बार का लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सबसे हट के एक तरफ है। तो विपक्षी पार्टी देखती रह जाएँगी की कैसा होता है अच्छे के साथ बुरा करने का नतीजा। अबकी बार झारखंड की जनता देगी मुहतोड़ जवाब।

Also read: आज चलाया गया नशाखोरी के खिलाफ नशामुक्ति अभियान

Categories

Share This Article
Follow:
हेलो मेरा नाम बसंत है और मैं एक फुल टाइम ब्लोगर हूँ, मुझे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का 5 सालो का अनुभव है और मैं इस साइट पर ऑटो से रिलेटेड लेटेस्ट न्यूज़ लिखता हूँ, आप मुझे मेरे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है मेरे पर्सनल लाइफ को देखने के लिए लिंक निचे मिल जायेगा।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *