Lohardaga News: 17 परीक्षा केंद्रों पर आज ली गयी JSSC CGL की परीक्षा
Lohardaga: 28 जनवरी को, राज्य के 17 परीक्षा केंद्रों में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा होगी। जिले में 12120 अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे।
उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने बताया कि लोहरदगा अनुमंडल में 17 परीक्षा केन्द्र हैं: चुन्नीलाल हाई स्कूल, चुन्नीलाल प्लस टू हाई स्कूल, कस्तुरबा बालिका हाई स्कूल, उर्सुलाईन कान्वेंट बालिका हाई स्कूल, बालिका हाई स्कूल, मंजूरमति हाई स्कूल,
संत अन्ना बालिका हाई स्कूल, मधुसूदन लाल अग्रवाल इन्टर महिला कालेज, संत स्तानिसलास परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था कायम रहना आवश्यक है। कोई शोर न हो। ताकि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
Also read : 9 केन्द्रो में 28 जनवरी को होने वाली है JSSC की परीक्षा
28 जनवरी और 4 फरवरी की सुबह सात से शाम छह बजे तक, अनुमण्डल दण्डाधिकारी अमित कुमार ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत अनुमण्डल अन्तर्गत इन परीक्षा केन्द्रों पर 100 मीटर की दूरी पर निषेधाज्ञा जारी की है। इस क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक लोगों का जमाव मना है।
(सरकारी कर्मचारी को छोड़कर), घातक हथियार लाने-लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ में लाठी भी है। परीक्षा केंद्र के क्षेत्र में (पुलिस कर्मी को छोड़कर) ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने की मनाही है। परीक्षा केंद्र से 100 मीटर के भीतर अनावश्यक आवाजाही, नकल सामग्री, किताबें या अन्य सामान बांटने पर प्रतिबंध है।
Also read : झारखंड सिविल सर्विस के 342 स्थानो पर सरकार के तरफ से निकली गई वैकेंसी