Chatra
14 अक्टूबर को चतरा में होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह की तैयारियां पूरी
Chatra: पासवा द्वारा चतरा कॉलेज चतरा में 14 अक्टूबर को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होगा. इसे लेकर पासवा कोर ग्रुप की बैठक मंगलवार को हुई. पासवा के चेयरमैन आलोक कुमार दूबे ने बताया कि लगभग 2000 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उद्धघाटन कर्ता सांसद धीरज प्रसाद साहू तथा मुख्य अतिथि मंत्री सत्यानंद भोक्ता व डॉ रामेश्वर उरांव होंगे.
उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय के साथ सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी आमंत्रित किए गए हैं. अब तक 1500 शिक्षकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. शिक्षकों को मोमेंटो तथा सर्टिफिकेट से नवाजा जाएगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद 13 अक्टूबर को ही चतरा पहुंचेंगे.