Hazaribagh News: 14 महीनो से दंडवत प्रणाम करते हुए कर रहे है यात्रा, आज पहुंचे हजारीबाग
![Hazaribagh News: 14 महीनो से दंडवत प्रणाम करते हुए कर रहे है यात्रा, आज पहुंचे हजारीबाग 1 14 महीनो से कर रहे है दंडवत प्रणाम करते हुए यात्रा पर आज पहुंचे हजारीबाग](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/04/14-महीनो-से-कर-रहे-है-दंडवत-प्रणाम-करते-हुए-यात्रा-पर-आज-पहुंचे-हजारीबाग.webp)
Hazaribagh: एक वेक्ति जो 14 महीने पहले निकले थे राजस्थान से और वो आज पहुंचे झारखंड के हजारीबाग में ये पूरी यात्रा वो दंडवत प्रणाम करते हुए कर रहे है और इसके साथ ही वो अभी तक लगभग 3000 किलोमीटर की यात्रा को पूरा कर चुके है। इसके बाद वे यहा से जगरनाथ पूरी जाने वाले है और इससे पहले वो अयोधिया, मथुरा और काशी विष्वनाथ मंदिर होते हुए आए है।
और ये अभी तक लगभग 4 राज्य पार कर चुके है और अब ये पांचवे राज्य जाने वाले है। वे अपने घर से कुछ नहीं लेके निकले थे। फिर उन्हें रास्ते में किसी ने एक बोरा दिया जिससे उन्हें दंडवत प्रणाम करने में कुछ राहत मिलती है। इनका नाम हरी सिंह माली बताया जा रहा है। उन्होंने कहा की वे बहुत समय से ये यात्रा करना चाहते थे लेकिन उन्हें समय नहीं मिल पाता था लेकिन जैसे ही उन्हें समय मिला तो वे तुरंत इस यात्रा में निकल गए।
![Hazaribagh News: 14 महीनो से दंडवत प्रणाम करते हुए कर रहे है यात्रा, आज पहुंचे हजारीबाग 2 14 महीने से कर रहे है यात्रा](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/04/14-महीने-से-कर-रहे-है-यात्रा-.webp)
उन्होंने खा की वे रोज सुबह 7 बजे यात्रा को शरू कर देते है और फिर वो रात के 11 बजे आराम करने के लिए रुकते है। उन्होंने बताया की वे अपने घर से एक भी रुपया लेके नहीं निकले थे बस उनके पास एक फोन था जिससे वे अपने घर वालो से बात करते थे लेकिन उसे रास्ते में किसी ने चोरी कर लिया था उसके बाद एक आदमी ने उसे एक नया फोन दिलाके दिया। अभी वे लगभग 700 किलोमीटर की यात्रा और करना है और उन्होंने कहा की उन्हें लगभग 7 महीने और लगेगा इस यात्रा को पूरा करने में।
Also Read: आज की 06 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also Read: एक बेकाबू ट्रक के कारण 5 गाड़ियाँ सहित 24 लोग हुए गंभीर रूप से घायल