Chatra News: समय पर कॉल ना रिसीव करने के कारण हुई बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत
Chatra: चतरा में पिछले एक माह से बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग से लिखित शिकायत दर्ज की। जिसके बाद बिजली विभाग द्वारा तार की मरम्मत के लिए एक युवक भेजा गया। जिसके बाद कल शाम 4 बजे वह तार की मरम्मत के लिए वह खम्बे पे चढ़ा।
जिसके बाद उसने तार की मरम्मत के लिए 11 हजार लाइन वाली तार को जैसे छुवा तो उसे बहुत जोर का झटका लगा। जिसके बाद वह युवक तार के खम्बे में ही लटक गया। और वही पे वह अधमरा हो गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फ़ोन कर लाइन कटवाया और कुछ लोगो ने खम्बे में चढ़कर घायल को निचे उतारा।
करंट लगने से युवक तार के खम्बे में लटका
और ग्रामीणों ने तुरंत उस घायल को अस्पताल पहुंचाया। जिसके थोड़ी देर बाद उस लाइनकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोश में आई ग्रामीणों ने संवेदक व विभागीय कर्मियों पर साजिश व लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। बताया जा रहा है की लाइनकर्मी ने खम्बे में चढ़ने से पहले उसने लाइन का पता लगाने के लिए उसने कई बार बिजली विभाग में फ़ोन भी किया था।
घटना के बाद उससे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई
लाइनकर्मी के लगातार फ़ोन किए जाने के बाद भी उसका कॉल रिसीव नहीं किया गया था। जिसके बाद ही लाइनकर्मी खम्बे में चढ़ा था। और लाइन न कटे होने की वजह से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार परिवार में सिर्फ यही एक घर चलाने वाला था। जिसकी मौत के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।
Also read : घर से बाहर घूमने निकली लड़कियों को ट्रैक्टर ने कुचला
Also read : बिजली चोरी के आरोप में 12 व्यक्तियों पर दर्ज हुई FIR