Koderma News: 10th की परीक्षा देकर बाइक से वापस आ रहे 2 छात्रों की पुलिस वैन में टक्कर से 1 की हुई मौत
Koderma: लोकाई चौक के सामने आज दोपहर को परीक्षा देकर बाइक से घर वापस जा रहे 2 छात्र की पुलिस वैन में बाइक टक्कर से हुई मौत, इस घटना में दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए थे। ग्रामीणों की मदद से दोनों छात्रों को सदर अस्पताल ले जाया गया।
सदर अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने जाँच करने के बाद नावाडीह में रहने वाले युवक मजहर अंसारी को मृत घोषित कर दिया, और दूसरे छात्र राजा अंसारी (17 , पिता शोएब, अंसारी ग्राम जानपुर) का रहने वाला की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार दोनों छात्र 10वीं की परीक्षा देहाती इंदरवा स्कूल में गए थे और परीक्षा देकर अपनी बाइक से दोनों दोस्त घर की ओर जा रहे थे इसी दौरान रफ़्तार बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक पुलिस वैन से टक्कर खा गई जिसमे एक छात्र की वही पर मौत हो गई और दूसरे छात्र को रांची रिम्स इलाज के लिए बेजा गया है ।और जब पुलिस को दुर्घटना का पता चला तो छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया और हादसे की वजह को खंगालने लगी इस दौरन आस-पास के लोग अलग-अलग तर्क देकर अपनी बात को रखने लगे
जब युवक के परिजनों से पुलिस ने पूछताछ की तो परिजनों ने कहा की उन्हें बाइक से परीक्षा नहीं देने जा रहे थे पर वह दोनों ने जिद कर के वह उनसे बाइक ले गया और दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमे 1 की मौत होगई और एक की हालत नाज़ुक है
Also read: चंपई सोरेन के CM बनने के बाद आज पहली बार होगी कैबिनेट की बैठक