Palamu News: युवक ने ब्लैकमेल कर युवती के साथ बनाया शारीरिक संबंध, थाने में मामला हुआ दर्ज
Palamu: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर डरा-धमका कर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। आवेदन में युवती ने बताया कि पिछले तीन साल से वह चंदन कुमार पासवान से परेशान हो रही है। पहले उसे डराकर अपने दोस्त के कमरे में ले गया और वहां जबरन यौन संबंध बनाया।
उसने इसका अश्लील वीडियो और फोटो भी खींच लिया और रोज ब्लैकमेल करता था और वह उसे धमकाता था की वो अगर उसकी बात नहीं मानेगी तो वह उसकी विडियो वायरल करदेगा। फिर ब्लैकमेल करने लगा। विरोध करने पर भाई को मार डालने की धमकी देता था ।
युवती ने आवेदन में बताया कि 29 जनवरी को युवक उसके कॉलेज (जपला) में भी पहुंच गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। कॉलेज के शिक्षकों ने यह देखकर उसे बाहर निकाला। तब से, युवा ने उसके भाई को किडनेप कर जान से मारने की धमकी देने लगा और आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो पोस्ट करने लगा।
Also read : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बोकारो में हुई CM को लेकर चर्चा
जब युवती ने उसकी बात न मानकर उसके साथ जाने से मना कर दिया तब उसने उसकी मां के मोबाइल नंबर पर फोटो और वीडियो भेजे युवती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है, हुसैनाबाद थाना प्रभारी समीर तिर्की ने बताया।
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार
पश्चिमी सिंहभूम के जैंतगढ़ में चंपुआ थाना में एक युवक ने कक्षा नौ की एक नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। ने चंपुआ थाना में मामला दर्ज कराया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, छात्रा पड़ोसी गांव मैकमिलनपुर में रहने वाले विश्वरंजन मुंडा से दोस्ती करती थी। लड़की ने विश्वरंजन पर यौन शोषण और शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाने का आरोप लगाया है।
Also read : दुमका में राहुल गाँधी का होने जा रहा है आगमन, शनिवार को करेंगे सभा आयोजन