Auto

Tata Sierra जैसी शानदार कार को देख लोगों की धड़कन हो जायेगी तेज

Tata Sierra:- Tata कंपनी ने भारत के साथ-साथ पुरे दुनिया भर में अपने शानदार कार के लिए जनि जाती है और अब कंपनी भारत में अपनी एक नई कार Tata Sierra को लॉन्च करने वाली है। जिसके शानदार फीचर्स को देख सब कोई की धड़कन हो जाएगी तेज। आज हम आपको इस रिपोर्ट में ये कार के बारे में ही बताने वाले है।

Tata Sierra Price

Tata Sierra EV
Tata Sierra EV

अगर हम ये कार के कीमत की बात करे तो कंपनी Tata Sierra EV की कीमत मात्र 15 लाख रूपये रखने वाली है। जो की इस कार के शानदार फीचर्स और दमदार पावर के सामने कुछ भी नहीं है।

Tata Sierra Features

  • एलईडी डीआरएल स्ट्रिप्स
  • फ्लश डोर हैंडल
  • क्लाम्सhell टेलगेट
  • रेट्रो मॉडर्न डिज़ाइन
  • क्लैमशेल टेलगेट
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • फ्लश डोर हैंडल्स

Tata Sierra Design

कंपनी ने इस कार के डिजाइन को शानदार और आकर्षक बनाया है। कंपनी ने इसमें आधुनिक डीआरएलएस और हेडलाइट्स, छोटा फ्रंक, चौड़े व्हील आर्च, क्लैमशेल टेलगेट, टेल्ड लाइट्स और फ्लश डोर हैंडल्स जैसे शानदार फीचर्स दिए है। ताकी ये कार बाकी सभी कार से अलग दिख सके।

Tata Sierra Priceकीमत मात्र 15 लाख रूपये
Tata Sierra Featuresरेट्रो मॉडर्न डिज़ाइन, क्लैमशेल टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, फ्लश डोर हैंडल्स
Tata Sierra Designछोटा फ्रंक, चौड़े व्हील आर्च, क्लैमशेल टेलगेट, टेल्ड लाइट्स और फ्लश डोर हैंडल्स
Tata Sierra Interiorलेदर अपहोल्स्ट्री, आरामदायक सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, अंबियंट लाइटिंग
Tata Sierra Engine69kWh का बैटरी और 420 किलोमीटर की रेंज
Tata Sierra Safetyएयरबैग, ABS और EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
DETAILS
Tata Sierra EV Interior
Tata Sierra EV Interior

Tata Sierra Interior

कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में बहुत सारे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस कार में लेदर अपहोल्स्ट्री, आरामदायक सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, अंबियंट लाइटिंग, 4-वे एडजस्टेबल पावर ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे बहुत से फीचर्स दिए है। जिसकी वजह से ये कार बहुत शानदार प्रदर्शन करती है।

Tata Sierra Engine

कंपनी ने इस कार में बहुत पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस कार में 69kWh का बैटरी इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये कार हमे लगभग 420 किलोमीटर की रेंज आराम से प्रदान करती है। जो की इस कार को बहुत शानदार बनाता है।

Tata Sierra Engine
Tata Sierra Engine

Tata Sierra Safety

कंपनी ने इस कार में सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग, ABS और EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल होल्ड असिस्टम, 360-डिग्री कैमरा जैसे बहुत से शानदार सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

Also Read: अब आपका इंतजार हुआ खत्म क्योंकि इंडिया में जल्द लॉन्च होगी Maruti Suzuki Jimny EV

Also Read: चाचा भतीजा का दिल जितने आ गई शानदार फीचर्स वाली Renault Kardian

Ravi Rawani

मैं Ravi Rawani झारखंड से joharupdates और Samazik के लिए बीते 1 साल से ज्यादा वक्त से राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे पत्रकारिता का 4-5 सालो का अनुभव है, क्यूंकि मैं इससे पहले India07 में 2 सालो से कार्यरत रह चूका हूँ। साथ ही मुझे डिजिटल मार्केटिंग, SEO, ऑटो फील्ड और इंस्टाग्राम मार्केटिंग में अच्छी जानकारी है। आप मुझे मेरे कांटेक्ट नो० +91 6202365659 पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button