एक बार फिर मार्केट में अपना कहर मचाने आ रही है इलेक्ट्रिक वर्जन में Hyundai Santro EV
Hyundai Santro EV:- Hyundai Santro को तो आप सब बहुत अच्छे जानते होंगे क्योंकि ये कार अपने टाइम की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी और Hyundai अब इसे एक बार फिर एक नए लुक के साथ लॉन्च करने वाला है। तो आज हम इस रिपोर्ट में आपको Hyundai Santro EV के बारे में बताने वाले है।
Hyundai Santro EV की कीमत
अगर हम ये कार के कीमत की बात करे तो कंपनी ने Hyundai Santro EV की कीमत मात्र 10 लाख रूपये रखने वाली है। जो की इस कार फीचर्स और इंजन के सामने कुछ भी नहीं है।
Hyundai Santro EV की फीचर्स
- रियरव्यू कैमरा
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- पावर विंडो
- कीलेस एंट्री
- पुश-बटन स्टार्ट
- क्रूज कंट्रोल
- रियर एसी वेंट्स
- एयरबैग
Hyundai Santro EV की डिजाइन
Hyundai Santro EV Price | कीमत मात्र 10 लाख रूपये |
Hyundai Santro EV Features | पावर विंडो, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल |
Hyundai Santro EV Design | एलईडी हेडलैम्प्स, टेल लैम्प्स, 15-इंच के अलॉय व्हील |
Hyundai Santro EV Interior | EV-थीम वाला इंटीरियर, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम |
Hyundai Santro EV Battery | 44 kWh के बैटरी पैक और 350 किलोमीटर तक की रेंज |
Hyundai Santro EV Safety | डुअल एयरबैग, ABS और EBD, रियर पार्किंग सेंसर |
Hyundai ने इस कार के डिजाइन को बाकी सभी कार से अलग रखा है। कंपनी ने इस कार में EV-विशिष्ट बदलाव, एलईडी हेडलैम्प्स, टेल लैम्प्स, 15-इंच के अलॉय व्हील, नीले रंग के हाइलाइट्स या EV बैजिंग और चार्जिंग पोर्ट जैसे बहुत से शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Hyundai Santro EV की इंटीरियर
इस कार के इंटीरियर में कंपनी ने बहुत से शानदार फीचर्स दिए है। Hyundai कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में नीले रंग के हाइलाइट्स, EV-थीम वाला इंटीरियर, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, रियरव्यू कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और मैनुअल ORVMs जैसे बहुत से फीचर्स दिए है।
Hyundai Santro EV की बैटरी और रेंज
कंपनी ने इस कार में बहुत पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किय है। कंपनी ने इस कार में 44 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये कार हमे 350 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से दे देता है।
Hyundai Santro EV की सेफ्टी
Hyundai Santro EV की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसमें बहुत से शानदार सुरक्षा फीचर्स का उपयोग किया है। कंपनी ने इसमें डुअल एयरबैग, ABS और EBD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे बहुत से सुरक्षा फीचर्स का उपयोग किया है।
Also Read: आप सबका इंतजार हुआ खत्म क्योंकि जल्द लॉन्च होगी Mahindra की Mahindra Thar 5-Door
Also Read: 7-सीटर हैरियर के छक्के छुड़ाने आ गई है Toyota Hycross,कीमत भी है कम, जाने डिटेल