Auto

Tata Altroz का माइलेज देख अच्छे- अच्छे धुरंधरों का भी छूटने वाला है पसीना

Tata Altroz:- Tata Altroz टाटा के द्वारा सबसे ज्यादा बेची जाने वाली गाड़ियों में से एक है जो की पुरे भारत में फेमस है और इस चीज़ को देखते हुए कंपनी ने इस कार में थोड़े से बदलाव किये है। जिसकी वजह से ये कार सभी कोई को और भी ज्यादा पसंद आए।

Tata Altroz Price

TATA New Car -TATA ALTOZ
TATA New Car -TATA ALTOZ

Tata Altroz के अगर कीमत की बात करे तो कंपनी Tata Altroz की कीमत मात्र 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखने वाली है। जो की इस कार के फीचर्स और इंजन के सामने कुछ भी नहीं है।

Tata Altroz Features

Tata Altroz में कंपनी ने रियर पावर विंडो, एडजस्टेबल हेडलाइट्स, फ्रंट व रियर फॉग लाइट्स, रियर डिफॉगर, रेन सेंसिंग वाइपर, अलॉय व्हील्स, पावर एंटीना, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लैदर सीटें और लैदर स्टीयरिंग व्हील जैसे बहुत शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

TATA ALTOZ 2024- Interior
TATA ALTOZ 2024- Interior
कार का नामTata Altroz
Tata Altroz Priceकीमत मात्र 10 लाख रुपये
Tata Altroz Featuresएडजस्टेबल हेडलाइट्स, फ्रंट व रियर फॉग लाइट्स, रियर डिफॉगर
Tata Altroz Design10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेगमेंट-फर्स्ट वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
Tata Altroz Engine1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 26.2 किलोमीटर प्रति ग्राम तक की माइलेज
DETAILS

Tata Altroz Design

Tata Altroz के शानदार डिजाइन के लिए कंपनी ने इसमें स्पोर्टी रेड हाइलाइट्स और अपडेटेड अपहोल्स्ट्री, नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेगमेंट-फर्स्ट वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और वॉयस-असिस्टेड सनरूफ जैसे फीचर्स दिए है।

Tata Altroz Engine

TATA ALTOZ 2024- 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन
TATA ALTOZ 2024- 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन

Tata Altroz में कंपनी ने 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की 90 Bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है और इसके साथ ही ये कार हमे 26.2 किलोमीटर प्रति ग्राम तक की माइलेज भी दे देती है।

Also Read: 50 की माइलेज 1.10 लाख की कीमत और खतरनाक लुक के साथ आती है हौंडा की HONDA CB 125R, जाने डिटेल

Also Read: Mahindra ने अपनी एसयूवी Scorpio N के फीचर्स किया बड़ा बदलाव, कीमत भी हुई कम जाने सारे फीचर्स

Raja Vishwakarma

मेरा नाम राजा विश्वकर्मा है और मैं पिछले कुछ महीनो से इस वेबसाइट 'JoharUpdates' में लेखक के रूप में काम कर रहा हूँ। मैं झारखण्ड के अलग-अलग जिलों से खबरों को निकलता हूँ और उन्हें इस वेबसाइट की मदद से प्रकाशित करता हूँ। मैंने इससे पहले कोई और जगहों पर काम किया हुवा है और मुझे लेख लिखने में 2 सालो का अनुभव है। अगर आपको मुझसे कुछ साझा करना हो या कोई काम हो तो आप मुझे "bulletraja123domcanch@gmail.com" के जरिये मुझसे संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button