Auto

इंडियन मार्केट में धूम मचाने जल्द आएगी “Kia K5”! जानिए इस शानदार कार के बारे में सब कुछ

Kia K5:- Kia एक बहुत ज्यादा बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इनकी कारों को पुरे दुनियाँ भर में बहुत पसंद किया जाता है और अब ये मार्केट में अपनी कार Kia K5 को लॉन्च करने वाली है। जो की बहुत शानदार कार होने वाली है। Kia K5, Kia के द्वारा निर्मित एक बहुत शानदार कार है।

Kia K5 की कीमत

KIA New Car 2024- Kia K5
KIA New Car 2024- Kia K5

Kia K5 की कीमत की अगर बात की जाए तो कंपनी इस कार की कीमत मात्र 17 लाख रूपये रखने वाली है। जो की इस शानदार और धांसू फीचर्स वाले कार के सामने कुछ भी नहीं है।

Kia K5 के फीचर्स

Kia K5 में कंपनी ने बहुत से शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है। ये कार बहुत शानदार प्रदर्शन कर सके इसके लिए कंपनी इस कार में 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 60/40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री और एंबिएंट लाइटिंग जैसे बहुत से फीचर्स दिए है।

Kia K5 का डिजाइन

KIA New Car 2024- Kia K5 Interior
KIA New Car 2024- Kia K5 Interior

Kia K5 को शानदार लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, की-लेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, हीटेड साइड मिरर और 6 रंगों का विकल्प जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये कार बाकी कारों से अलग दिखती है।

Kia K5 कीमतकीमत मात्र 17 लाख रूपये
Kia K5 फीचर्स8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें
Kia K5 डिजाइनएलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, की-लेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट, रेन-सेंसिंग वाइपर्स
Kia K5 इंजन1.6L टर्बोचार्ज्ड GDI इंजन और 2.5L टर्बोचार्ज्ड GDI इंजन
Kia K5 सेफ्टी6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS)
DETAILS

और इसके साथ ही Kia K5 के इंटीरियर को लग्जरी बनाने के लिए कंपनी ने इसमें वायरलेस चार्जिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 60/40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री जैसे बहुत से शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

Kia K5 का इंजन

KIA New Car 2024- Kia K5 2.5L टर्बोचार्ज्ड GDI इंजन
KIA New Car 2024- Kia K5 2.5L टर्बोचार्ज्ड GDI इंजन

Kia K5 में आपको दो इंजन के विकल्प देखने को मिलने वाला है। जिसमे पहला 1.6L टर्बोचार्ज्ड GDI इंजन जो 180 हॉर्सपावर और 265 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है और दूसरा 2.5L टर्बोचार्ज्ड GDI इंजन जो 290 हॉर्सपावर और 422 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाला हैं।

Kia K5 का सेफ्टी

Kia K5 की सेफ्टी के लिए कंपनी ने इस कार में 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियरव्यू कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे बहुत से सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।

Also Read: बहुत जल्द Tata लॉन्च करने वाली है अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, जो होगा सारी इलेक्ट्रिक कारों का बाप ‘Tata Avinya’

Also Read: आइये जानते है विश्व कप फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे Virat Kohli के Car Collection के बारे में

Priyanshu Kumar

मेरा नाम प्रियांशु कुमार है और मैं झारखण्ड के राँची में रहता हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 सालो का अनुभव है और मैं Joharupdates में पिछले 4 महीनो से काम कर रहा हूँ साथ ही मैंने हालही में India07 में भी पार्ट टाइम के रूप में ज्वाइन किया हुवा है। आप मुझसे मेरे ईमेल 'priyanshukuma7870@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button