Auto

Tata Sierra: इंडियन मार्केट में धूम मचाने आ रही है टाटा की ये धांसू कार

Tata Sierra: टाटा ने अपनी इस नयी-नवली Tata Sierra को भारत ऑटो एक्सपो 2024 में रिवील कर दिया है, उम्मीद है की ये कार को बहुत जल्द लॉन्च किया जायेगा। Tata Sierra एक बड़ी आकर की इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है, जो की बड़ी-बड़ी कारों को टक्कर देगी।

Tata Sierra की कीमत

TATA New Car- Tata Sierra
TATA New Car- Tata Sierra

अगर हम ये कार के कीमत की बात करे तो कंपनी Tata Sierra की कीमत मात्र 15 लाख रूपये रखने वाली है। जो की इस कार के शानदार फीचर्स और दमदार पावर के सामने कुछ भी नहीं है।

Tata Sierra के फीचर्स

Tata Sierra में आपको बहुत गजब के फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस कार में आपको एलईडी डीआरएल स्ट्रिप्स, फ्लश डोर हैंडल, क्लाम्सhell टेलगे, रेट्रो मॉडर्न डिज़ाइन, क्लैमशेल टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ और फ्लश डोर हैंडल्स जैसे बहुत शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा।

कार का नामTata Sierra
Tata Sierra लॉन्च डेट2024 के अगस्त तक
Tata Sierra कीमत15 लाख रूपये
Tata Sierra बैटरी 69kWh की बैटरी
Tata Sierra फीचर्सएलईडी डीआरएल स्ट्रिप्स, फ्लश डोर हैंडल, क्लाम्सhell टेलगे, रेट्रो मॉडर्न डिज़ाइन
Tata Sierra डिज़ाइनआधुनिक डीआरएलएस और हेडलाइट्स, छोटा फ्रंक, चौड़े व्हील आर्च, क्लैमशेल टेलगेट
DETAILS

Tata Sierra का डिज़ाइन

TATA New Car 2024 - Tata Sierra
TATA New Car 2024 – Tata Sierra

कंपनी ने इस कार के डिजाइन को शानदार और आकर्षक बनाया है। ताकी ये कार बाकी सभी कार से अलग दिख सके कंपनी ने इसमें आधुनिक डीआरएलएस और हेडलाइट्स, छोटा फ्रंक, चौड़े व्हील आर्च, क्लैमशेल टेलगेट, टेल्ड लाइट्स और फ्लश डोर हैंडल्स जैसे शानदार फीचर्स दिए है।

Tata Sierra की बैटरी और रेंज

Tata Sierra के द्वारा आपको बहुत शानदार प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा क्योंकि कंपनी ने इस कार में 69kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये कार हम सभी को 420 किलोमीटर तक की रेंज भी आराम से दे देता है।

Also Read: 20 किलोमीटर की माइलेज 14 लाख की कीमत और तगड़े फीचर्स के साथ आ रही है Volkswagen की Taigun GT Line

Also Read: XUV 700 और Safari जैसी गाड़ियों का गेम ओवर करने आ रही है Toyota Corolla Cross

Raja Vishwakarma

मेरा नाम राजा विश्वकर्मा है और मैं पिछले कुछ महीनो से इस वेबसाइट 'JoharUpdates' में लेखक के रूप में काम कर रहा हूँ। मैं झारखण्ड के अलग-अलग जिलों से खबरों को निकलता हूँ और उन्हें इस वेबसाइट की मदद से प्रकाशित करता हूँ। मैंने इससे पहले कोई और जगहों पर काम किया हुवा है और मुझे लेख लिखने में 2 सालो का अनुभव है। अगर आपको मुझसे कुछ साझा करना हो या कोई काम हो तो आप मुझे "bulletraja123domcanch@gmail.com" के जरिये मुझसे संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button