Auto

टाटा सफारी को टक्कर देगी Innova Crysta, कीमत होगी आपके बजट में

Innova Crysta:- Innova Crysta एक बहुत लाजवाब कारों में से एक है क्योकि इस कार में आपको बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे और हाल ही में रिलीज हुए Mirzapur Season 3 में ये कार बिना भाभी की फेवरेट कार थी जिसकी वजह से ये कार लोगो के बीच बहुत चर्चे में है।

Innova Crysta Features

Innova Crysta
Innova Crysta

Innova Crysta में स्पीडोमीटर दिया हुआ है जिसकी मदद से आप देख पाएंगे की आपन अभी कितने की स्पीड से कार को चला रहे है और इसके साथ ही इसमें ब्लैक फैब्रिक सीट कवर, डोर इनसाइड हैंडल और 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स दिए है। कंपनी ने इस कार में 3 एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट और सीट बेल्ट वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए है।

Innova Crysta Engine & Mileage

Innova Crysta Engine
Innova Crysta Engine

Innova Crysta ये कार दो इंजन विकल्प के साथ आती है। पहला 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.4-लीटर डीजल इंजन। इस कार का पेट्रोल इंजन 166 PS की पावर और 245 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और डीजल इंजन 150 PS की पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Innova Crysta Price

Innova Crysta की कंपनी ने स्टार्टिंग कीमत मात्र 19.99 लाख रूपये रखी है और वहीं इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत मात्र 29 लाख रूपये है।

Also Read: Tata Punch में मिल रहा है हज़ारो का Discount, ऐसे उठाये फ़ायदा

Also Read: Medium रेंज के लोगो के लिए आ गई MG Comet EV, क़ीमत बहुत कम

Sahil Kumar

हेल्लो, मेरा नाम शाहिल कुमार है और मैं झारखंड के धनबाद जिले का रहने वाला हूँ। मैंने हिंदी ओनर्स में ग्राटुअशन किया हुवा है और Joharupdates में पिछले 3 महीनो से लेखक के रूप में काम कर रहा हूँ। मैं धनबाद सहित आस-पास के जिलों में होने वाली घटनाओ पर न्यूज़ लिखता हूँ और उन्हें लोगो के साथ साझा करता हूँ। आप मुझसे मेरे ईमेल 'shahilkumar69204@gmail.com' पर कांटेक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button