पेट्रोल के दाम को देख Hyundai कंपनी ने किया CNG कार को लॉन्च
Hyundai Exter CNG:- Hyundai Exter इंडियन मार्केट में पिछले कुछ टाइम से बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही थी और अब कंपनी ने पट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुए इस कार को CNG मॉडल के साथ लॉन्च कर दिया। तो चलिए देखते है खासियत।
Hyundai Exter CNG Price
Hyundai Exter CNG की अगर कीमत की बात करे तो ने इस शानदार और धांसू कार की कीमत मात्र 8.50 लाख रूपये रखी है।
Hyundai Exter CNG Features
Hyundai Exter CNG में आपको 18-इंच के एलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा, 8 एयरबैग, एबीएस, ईएसपी, और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Hyundai Exter CNG Engine
Hyundai Exter CNG में कंपनी ने 1.6-लीटर टर्बो- इंजन का इस्तेमाल किया है जो की ये दमदार कार को 180PS की पावर और 265Nm का टार्क जनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही ये कार CNG होने की वजह से हमे CNG Duo 27.1 किलोमीटर/किलोग्राम तक माइलेज देता है।
Also Read:- Tata Curvv Ev को कंपनी आज कर सकती है लॉन्च, जाने डिटेल्स
Also Read:- MG Cyber GTS के शानदार लुक को देख आप भी हो जाओगे इसके दीवाने