50 की माइलेज 1.10 लाख की कीमत और खतरनाक लुक के साथ आती है हौंडा की HONDA CB 125R, जाने डिटेल
HONDA CB 125R:- HONDA CB 125R ये HONDA के द्वारा निर्मित एक बहुत शानदार बाइक है जो की पुरे भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है और इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने बहुत से शानदार फीचर्स का इस्तेमाल भी किया है। आज हम आप सभी को इस रिपोर्ट में HONDA CB 125R के बारे में बताने वाले है।
HONDA CB 125R Price
HONDA CB 125R की अगर कीमत की बात करे तो कंपनी इस कार की कीमत मात्र 1.10 लाख रूपये रखने वाली है। जो की इस बाइक के फीचर्स के सामने कुछ भी नहीं है।
HONDA CB 125R Features
HONDA CB 125R में कंपनी ने एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललाइट, 15-लीटर का फ्यूल टैंक, 124.73cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, SOHC इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, ट्यूबुलर स्टील फ्रेम, 31 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क, रियर डुअल शॉक एब्जॉर्बर और 17-इंच के एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए है।
कार का नाम | HONDA CB 125R |
HONDA CB 125R Price | कीमत मात्र 1.10 लाख रूपये |
HONDA CB 125R Features | एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललाइट, 15-लीटर का फ्यूल टैंक |
HONDA CB 125R Design | एलईडी हेडलैंप, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एलईडी टेललाइट |
HONDA CB 125R Engine | 124.73cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड SOHC इंजन |
HONDA CB 125R Design
HONDA CB 125R को कंपनी ने बहुत आकर्षक डिजाइन दिया है। जिसमे कंपनी ने एलईडी हेडलैंप, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स दिए है। जिसकी वजह से ये बाइक सभी बाइक से अलग दिखती है।
HONDA CB 125R Engine
HONDA CB 125R में कंपनी ने 124.73cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड SOHC इंजन का इस्तेमाल किया है जो की ये बाइक को 10.07 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क पैदा करने में मदद करता है।
Also Read: आइये जानते है विश्व कप फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे Virat Kohli के Car Collection के बारे में
Also Read: इंडियन मार्केट में धूम मचाने जल्द आएगी “Kia K5”! जानिए इस शानदार कार के बारे में सब कुछ