Hero Splendor ने बनाया एक नया रिकॉर्ड ये बाइक में अब मिलेगा 100 + की माइलेज
Hero Splendor:- Hero Splendor को तो आप बहुत अच्छे से जानते होंगे क्योंकि ये बाइक पीछे बहुत सालों से इंडिया में सबसे ज्यादा बाइक वाली बाइक है और अब कंपनी ने ये में बहुत से बदलाव किये है। जपो की इस बाइक को और भी ज्यादा शानदार बनाने वाला है।
Hero Splendor Price
Hero Splendor की अगर कीमत की बात करे तो कंपनी Hero Splendor की कीमत मात्र 80 हज़ार रूपये होने वाली है। जो की इस बाइक के फीचर्स के सामने कुछ भी नहीं है।
Hero Splendor Features
Hero Splendor में कपंनी ने i3S टेक्नोलॉजी, XTEC वेरिएंट में, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, लो-फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, एलॉय व्हील्स, डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
कार का नाम | Hero Splendor |
Hero Splendor Price | कीमत मात्र 80 हज़ार रूपये |
Hero Splendor Features | i3S टेक्नोलॉजी, XTEC वेरिएंट में, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल चार्जिंग |
Hero Splendor Design | क्रोम हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, आरामदायक सीट, 13-लीटर फ्यूल टैंक |
Hero Splendor Engine | 97.2 cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन |
Hero Splendor माइलेज | 100 किलोमीटर से ज्यादा की माइलेज |
Hero Splendor Design
Hero Splendor के डिजाइन के लिए कंपनी ने इसमें क्रोम हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, आरामदायक सीट, 13-लीटर फ्यूल टैंक और 3 रंग विकल्प:- स्पार्कलिंग ब्लैक, पर्ल साफेद, सिल्वर स्पार्कल जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Hero Splendor Engine
Hero Splendor में कंपनी ने 97.2 cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क आराम से जनरेट करता है और इसके साथ ही इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स भी आते है। इस बाइक में लगे शानदार इंजन की वजह से ये बाइक हमे 100 किलोमीटर से ज्यादा की माइलेज भी देती है।
Also Read: Mahindra ने अपनी एसयूवी Scorpio N के फीचर्स किया बड़ा बदलाव, कीमत भी हुई कम जाने सारे फीचर्स