Ultraviolette F77 Mach 2 के रेंज और कीमत जान आप भी हो जायेंगे ये बाइक के दीवाने
Ultraviolette F77 Mach 2:- Ultraviolette F77 Mach 2 कंपनी ने ये बाइक में शानदार फीचर्स के साथ-साथ इस बाइक में बहुत अच्छी बैटरी का इस्तेमाल भी किया है। जिसकी वजह से ये बाइक हमे बहुत अच्छा रेंज भी देती है। आज में आपको इस रिपोर्ट में ये बाइक सारे फीचर्स के बारे में बताने वाला हूँ।
Ultraviolette F77 Mach 2 Range
Ultraviolette F77 Mach 2 में लगाए गए शानदार मोटर की वजह से ये बाइक हमे 40.23bhp की पावर और 100Nm का टॉर्क जनरेट करके देता है और इसके साथ ही ये बाइक हमे 330 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज देती है। जो की एक इलेक्ट्रिक कार से भी ज्यादा है।
Ultraviolette F77 Mach 2 Features
Ultraviolette F77 Mach 2 में कंपनी ने पार्क असिस्ट, लॉकडाउन और फाइंड माई ऑप्शन, जियोफेंसिंग/डेल्टा वॉच, क्रैश अलर्ट्स, वायोलेट AI, राइड एनालिटिक्स, चार्ज लिमिट, डीप स्लीप/वेकेशन मोड जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Ultraviolette F77 Mach 2 Price
Ultraviolette F77 Mach 2 की अगर कीमत की बात करे तो कंपनी इस बाइक कीमत मात्र 2.9 लाख रूपये रखने वाली है।
Also Read: आपको भी ख़रीदना है Scorpio s11 तो इसे Discount ऑफर में बनाये अपना
Also Read: टाटा सफारी को टक्कर देगी Innova Crysta, कीमत होगी आपके बजट में